उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

VHP ने किया धर्म संसद का ​ऐलान, 31 जनवरी से दो दिन संगम किनारे होगा संतों का जमावड़ा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / VHP ने किया धर्म संसद का ​ऐलान, 31 जनवरी से दो दिन संगम किनारे होगा संतों का जमावड़ा

VHP ने किया धर्म संसद का ​ऐलान, 31 जनवरी से दो दिन संगम किनारे होगा संतों का जमावड़ा

मिलिंद परांदे, केन्द्रीय महामंत्री, विश्व हिन्दू परिषद. Photo: News 18
मिलिंद परांदे, केन्द्रीय महामंत्री, विश्व हिन्दू परिषद. Photo: News 18

विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे ने कहा है कि कुम्भ में एससी-एसटी के लोगों पर प्रभाव वाले संतों को भी बुलाया ...अधिक पढ़ें

    विश्व हिन्दू परिषद ने तीर्थ राज प्रयाग के कुम्भ में लगने वाली संतों की धर्म संसद की तिथियों का ऐलान कर दिया है. इलाहाबाद के संगठनात्मक प्रवास पर पहुंचे विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे ने कहा है कि कुम्भ में 31 जनवरी और एक फरवरी, 2019 को साधु संतों की धर्म संसद आयोजित होगी. धर्म संसद में सभी पंथ और सम्प्रदायों के हजारों संत शिरकत करेंगे.

    2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले होने वाली धर्म संसद में जातियों में बंटे हिन्दू समाज को एकजुट करने के चक्रव्यूह की जहां रचना होगी. वहीं हिन्दू धर्म की आस्था और चुनौतियों पर भी साधु संत विचार विमर्श करेंगे. कुम्भ में गौ रक्षा, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दुओं के धर्मान्तरण, जनसंख्या असंतुलन, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने की मांग, कॉमन सिविल कोड और बंग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर संत चर्चा करेंगे.

    विहिप के महामंत्री के मुताबिक कुम्भ में एससी-एसटी के लोगों पर प्रभाव वाले संतों को भी बुलाया जायेगा, ताकि हिन्दू समाज को एकजुट कर समाजिक समरसता का संदेश दिया जा सके. इस मौके पर विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे ने कहा है कि देश के बाहर से आने वाले हिन्दुओं को केन्द्र सरकार को शरणार्थी मानना चाहिए और उन्हें देश में रहने की जगह और नागरिकता मिलनी चाहिए.

    वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले मुसलमानों और रोहिंग्या मुसलमानों को देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा ये बताते हुए उन्हें देश से बाहर करने की भी मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार से गौ रक्षा और गो संवर्धन मंत्रालय बनाये जाने की भी मांग की है. विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे ने केन्द्र सरकार से राम मंदिर निर्माण को लेकर सामर्थ्य के मुताबिक पहल करने मांग की है.

    उन्होंने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद लगातार प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा है कि 25 सितम्बर से दो अक्टूबर तक विहिप बजरंग दल के माध्यम से युवा संस्कार सप्ताह मनायेगा. जिसके तहत ट्रैफिक और नशे से मुक्ति को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर जागरुकता अभियान चलायेंगे.

    ये भी पढ़ें: 

    सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज- वेदांती महाराज पाले हुए हैं गधा, वे गाय नहीं पाल सकते

    यूपी में हो सकता है NRC का गठन, योगी सरकार की राह में यह है बड़ी चुनौती

    Tags: Allahabad Kumbh Mela, Allahabad news, इलाहाबाद