SBI: इन 8 बैंक खातों पर लागू नहीं होता मिनिमम बैलेंस का नियम, अपने खाते को ऐसे करें चेंज

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / SBI: इन 8 बैंक खातों पर लागू नहीं होता मिनिमम बैलेंस का नियम, अपने खाते को ऐसे करें चेंज

SBI: इन 8 बैंक खातों पर लागू नहीं होता मिनिमम बैलेंस का नियम, अपने खाते को ऐसे करें चेंज

SBI: इन 8 बैंक खातों पर लागू नहीं है पैसा रखने वाला नियम, मुफ्त में बदलने का प्रोसेस

SBI: इन 8 बैंक खातों पर लागू नहीं है पैसा रखने वाला नियम, मुफ्त में बदलने का प्रोसेस

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI ऐसे आठ अकाउंट खोलता है, जिनपर मिनिमम बैलेंस नियम लागू नहीं होता.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. देशभर में इस बैंक के कई करोड़ अकाउंट होल्डर्स हैं, लेकिन मिनिमम बैलेंस नहीं रखने के चक्कर में बैंक उनसे बड़ी रकम वसूल लेता है. एसबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मिनिमम बैलेंस के चार्ज के तौर पर बैंक ने कुल 1771 करोड़ रुपये वसूले हैं. हालांकि, बैंक ऐसे आठ अकाउंट खोलता है, जिन पर ये नियम लागू नहीं होता. आज हम आपको उसी की जानकारी देने जा रहे हैं.

    एसबीआई की ओर से जारी की जानकारी के मुताबिक, इन आठ बैंक अकाउंट में अगर आप जीरो बैलेंस भी रखते हैं, तो भी आप से मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं वसूला जाएगा. इसमें छोटी बचत, बेसिक सेविंग्स अकाउंट समेत अन्य शामिल हैं.(ये भी पढ़ें-SBI के ATM से रोजाना निकाल सकते हैं इतना कैश, मुफ्त हैं ये सर्विस)

    इन 8 खातों पर नहीं लगेगा मिनिमम बैलेंस चार्ज


    (1) फाइनेंशियल इनक्लूजन अकाउंट

    (2) नो फ्रिल अकांउट

    (3) सैलरी पैकेज अकांउट

    (4) बेसिक सेविंग्स बैंक डिपोजिट

    (5) स्मॉल सेविंग्स अकाउंट

    (6) पहला कदम या पहली उड़ान

    (7) पेंशनर्स अकाउंट

    (8) माइनर अकांउट

    मौजूदा अकाउंट को बदलना है आसान- आप चाहें तो अपने मौजूदा बचत खाते को इन 8 में से कुछ में कनवर्ट भी कर सकते हैं. अगर आप अपने खाते को इनमें से किसी एक में कनवर्ट करते हैं, तो आपको भी मिनिमम बैलेंस रखने की झंझट से निजात मिल जाएगा. (ये भी पढ़े-SBI में है खाता तो पूछने पर भी नहीं बताएं अपनी मां का नाम, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट)

    SBI की सर्विस से हैं परेशान तो इन 4 तरीकों से करें शिकायत


    मौजूदा वक्त में एसबीआई के बचत खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त है. मिनिमम बैलेंस न रखने वालों को इसके लिए जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. ऐसे में या तो आप हमेशा मिनिमम बैलेंस बनाए रखें या फिर अपना अकाउंट कन्वर्ट करा लें.

    Tags: Largest lender SBI, Sbi, SBI Bank, SBI has slashed charges, SBI loan, SBI PO Jobs, Sbi share price

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें