छत्तीसगढ़
  • text

PRESENTS

आयकर विभाग का दावा, छत्तीसगढ़ में 298 करोड़ रुपये जमा हुआ टैक्स

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / आयकर विभाग का दावा, छत्तीसगढ़ में 298 करोड़ रुपये जमा हुआ टैक्स

आयकर विभाग का दावा, छत्तीसगढ़ में 298 करोड़ रुपये जमा हुआ टैक्स

Demo Pic.
Demo Pic.

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग अपने टारगेट हाशिल करने की पूरी कोशिश में लग गया है. आयकर विभाग अपने टारगेट को पाने के लिए करदा ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग अपने टारगेट हाशिल करने की पूरी कोशिश में लग गया है. आयकर विभाग अपने टारगेट को पाने के लिए करदाताओं को तरह-तरह के अभियानों से जोड़ रहा है. आयकर विभाग ने पिछले साल टैक्स संग्रहण का टारगेट 5 हजार 290 करोड़ रुपये रखा था, जिसमें 5400 करोड़ रुपए टारगेट से ज्यादा हासिल किया था. इस साल के वित्तीय वर्ष में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का टारगेट 25 हजार 455 करोड़ रुपये का है, जिसमें केवल छत्तीसगढ़ का टारगेट 6 हजार 478 करोड़ रखा गया है. 31 अगस्त तक 298 करोड़ रुपए का कलेक्शन हो चुका है.

    प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त पीके दास ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में आयकर से संबंधित आंकड़े पेश किए. पीके दास के मुताबिक आयकर रिटर्न फाइल का इस साल का टारगेट 10 लाख 94 हजार का है और 31 अगस्त 2018 तक 8 लाख 94 हजार 894 रिटर्न फाइल हो चुका है. आयकर विभाग यह मान कर चल रहा है कि इस साल के सितंबर माह तक बचे 1 लाख रिटर्न फाइल करने का टारगेट पूरा कर लिया जायेगा.

    आयकर विभाग करदाताओं के मन से भय हटाने के लिए आयकर जनमित्रता अभियान चलाकर उन्हें जोड़ने का काम कर रहा है. इस अभियान में कोई भी करदाता बिना अनुमति से टैक्स आफीसर से हफ्ते में बुधवार को मिल सकता है. पीके दास ने बताया कि आयकर विभाग अपने करदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए अब अभियानों का सहारा ले रहा है. इसके लाभ भी शुरुआती दौर में देखने को मिले हैं.

    Tags: Chhattisgarh news, Raipur news