देश
  • text

PRESENTS

मणिपुर: भीड़ ने पुलिस पर हमला किया, SP समेत दस लोग घायल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / मणिपुर: भीड़ ने पुलिस पर हमला किया, SP समेत दस लोग घायल

मणिपुर: भीड़ ने पुलिस पर हमला किया, SP समेत दस लोग घायल

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

हाल में राज्य विधानसभा में पारित मणिपुर जन सुरक्षा विधेयक 2018 के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने धरने पर बैठन ...अधिक पढ़ें

    मणिपुर के जिरिबाम जिले में भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.

    पुलिस ने बताया कि जिले के लालपानी इलाके में कल हुई झड़प के दौरान छह प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि हाल में राज्य विधानसभा में पारित मणिपुर जन सुरक्षा विधेयक 2018 के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने धरने पर बैठने की कोशिश की.

    पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , 'जिले में सुबह से सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने  प्रदर्शनकारियों को धरने पर बैठने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेने को कहा.'

    लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार,'लगता है किसी को चिंता ही नहीं'

    इस पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलों और रबड़ की गोलियों का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान एक पुलिस अधीक्षक और एक महिला कर्मी सहित चार पुलिसकर्मी मामूली रूप से  घायल हो गए. इस दौरान चार प्रदर्शनकारी भी जख्मी हो गए.

    इसके बाद सामान्य स्थिति और कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए राज्य पुलिस के कमांडो और इंडियन रिजर्व बटालियन के कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

    यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग: UP पुलिस करेगी 'विशेष टास्क फोर्स' का गठन, एडवाइजरी जारी

    Tags: Manipur, Mob lynching