उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

sponser-logo

कन्नौज में गंगा नदी में मरीं मछलियां, जांच शुरू

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / कन्नौज में गंगा नदी में मरीं मछलियां, जांच शुरू

कन्नौज में गंगा नदी में मरीं मछलियां, जांच शुरू

कन्नौज में गंगा नदी में मरीं मछलियां, जांच शुरू
कन्नौज में गंगा नदी में मरीं मछलियां, जांच शुरू

यहां के मेहंदीघाट के पास एक खेत में किसान को सैकड़ों मछलियां मृत पड़ी दिखीं, किसान ने इसकी सूचना संबंधित अफसरों को दी

    कन्नौज में मोक्षदायिनी गंगा नदी का पानी इतना जहरीला हो गया है कि अब पानी में रहने वाले जीव जंतु मरने लगे हैं. यहां के मेहंदीघाट के पास एक खेत में किसान को सैकड़ों मछलियां मृत पड़ी दिखीं. किसान ने इसकी सूचना संबंधित अफसरों को दी. सूचना पर पहुंचे अफसरों ने जलीय जन्तुओं की मौत के कारणों की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

    यह सहमा देने वाला दृश्य कन्नौज से होकर गुजरने वाली गंगा नदी के मेहंदीघाट के पास स्थित एक खेत का है. यहां किसान ने खेत में पानी लगाने के लिए गंगा से नाली बनाई थी. रात में जब पानी खेत तक पहुंचने लगा तो वह घर चला गया. सुबह जब वह खेत पर पहुंचा तो पानी के साथ आई सैकड़ों मछलियां मरी हुई दिखीं. किसान ने पानी बन्द कर दिया और अफसरों को सूचना दी.

    सूचना पर कन्नौज डीएम रवीन्द्र कुमार, वन विभाग के विशेषज्ञों को लेकर गंगा नदी पहुंच गए. डीएम ने देखा कि गंगा किनारे हजारों मछलियां और कछुए मृत पड़े थे. डीएम के निर्देश पर वन विशेषज्ञों की टीम ने मछलियों की मौत की जांच शुरू कर दी है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी गंगा के पानी की जांच के लिए नमूने लिए हैं.

    Tags: Kannauj news