• text

PRESENTS

sponser-logo
SBI के नए चिप वाले कार्ड से आपका अकाउंट रहेगा सेफ, मुफ्त में ये कार्ड दे रहा है बैंक
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / SBI के नए चिप वाले कार्ड से आपका अकाउंट रहेगा सेफ, मुफ्त में ये कार्ड दे रहा है बैंक

SBI के नए चिप वाले कार्ड से आपका अकाउंट रहेगा सेफ, मुफ्त में ये कार्ड दे रहा है बैंक

SBI के नए चिप वाले कार्ड से आपका अकाउंट रहेगा सेफ, बैंक मुफ्त में दे रहा है ये कार्ड
SBI के नए चिप वाले कार्ड से आपका अकाउंट रहेगा सेफ, बैंक मुफ्त में दे रहा है ये कार्ड

पैसों के लेन देन को लेकर होने वाली फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ये फ्रॉड सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं, बल्क‍ि एटीएम ...अधिक पढ़ें

    पैसों के लेन-देन को लेकर होने वाली फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ये फ्रॉड सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं, बल्क‍ि एटीएम सेंटर से भी होते हैं. इसीलिए देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के अकाउंट को सेफ रखने के लिए चिप वाला एटीएम जारी कर रहा है.  बैंक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि वह ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड जारी कर रहा है. ये नए कार्ड पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) ATM कार्ड के मुकाबले ज्यादा सेफ है. आइए जानें इसके बारे में...

    एसबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि ईएमवी चिप कार्ड के लिए आवेदन करके धोखाधड़ी गतिविधियों से खुद को सुरक्षित रखें. ये कार्ड ज्यादा बेहतर है.




    ऐसे मुफ्त में बदलें अपना कार्ड- ग्राहकों को मैगस्ट्रिप कार्ड को ईएमवी कार्ड बदलवाने के लिए एसबीआई के होम ब्रांच पर जाना होगा. अगर ग्राहक चाहें तो इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कार्ड बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंटरनेट बैंकिग का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर ई-सर्विसेज टैब में एटीएम कार्ड सर्विस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वे दिशानिर्देश के हिसाब से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

    मोदी सरकार दे रही है 10 हजार रुपए जीतने का मौका, बस करें ये छोटा सा काम


    मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड नहीं हैं सुरक्षित: रिजर्व बैंक के अनुसार, मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड अब पुरानी टेक्‍नोलॉजी हो चुकी है. ऐसा कार्ड बनना अब बंद भी हो गया है, क्‍योंकि ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं थे, जिसकी वजह से इन्‍हें बंद कर दिया गया है. अब इनकी जगह EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है. सभी पुराने कार्ड को नए चिप कार्ड से बदला जाएगा. (ये भी पढ़ें- आपके SBI बैंक अकाउंट में हो जाए फ्रॉड तो तुरंत करें ये काम, रहेंगे टेंशन फ्री)

    ज्‍यादा सुरक्षित हैं नए EVM चिप वाले कार्ड- EVM चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होगी, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है. यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है, ताकि कोई इसके डाटा की चोरी न कर सके. EMV चिप कार्ड में ट्रांजैक्‍शन के दौरान यूजर को सत्‍यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्‍शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सर्पोट करता है जबकि मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड में ऐसा नहीं होता है. (ये भी पढ़ें- SBI ने अपने कस्टमर्स को बताए ये नये 4 टिप्स, हमेशा सुरक्षित रहेगा पैसा)

    Tags: Largest lender SBI, Sbi, SBI Bank, SBI loan, SBI PO Jobs, SBI Quick