राजस्थान
  • text

PRESENTS

राजस्थान में तूफान से मरने वालों का आंकड़ा 33 पहुंचा, 100 से ज्यादा घायल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / राजस्थान में तूफान से मरने वालों का आंकड़ा 33 पहुंचा, 100 से ज्यादा घायल

राजस्थान में तूफान से मरने वालों का आंकड़ा 33 पहुंचा, 100 से ज्यादा घायल

भरतपुर में घायल बच्ची का उपचार चल रहा है.
भरतपुर में घायल बच्ची का उपचार चल रहा है.

राजस्थान में तूफानी हवाओं ने बुधवार रात ऐसा कहर बरपाया कि उसकी चपेट में आने से 33 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल ...अधिक पढ़ें

    राजस्थान में बुधवार रात को आए तूफान से मरने वालों का आंकड़ृा बढ़कर 33 पहुंच गया है. भरतपुर, धौलपुर और अलवर जिलों में तेज हवाओं से हुए हादसों में 100 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है. इस तूफान के चलते तीनों जिलों में दर्जनों रास्ते पेड़ गिरने से ब्लॉक हो गए जहां यातायात बहाल कर दिया गया है.

    आपदा प्रबंधन और राहत सचिव हेमंत कुमार गेरा के अनुसार प्रदेश के मत्स्य क्षेत्र में कल रात आई तेज आंधी में कई मकान ढह गए और बिजली के कई खंबे तथा पेड़ उखड़ गये जिससे कारण कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि तेज आंधी ने मुख्य रूप से तीन जिलों को प्रभावित किया.

    सबसे ज्यादा भरतपुर में हताहत, 17 की मौत

    प्रदेश के भरतपुर में 17 लोगों की, धौलपुर में 10 लोगों की और अलवर में 6 लोगों की मौत हो गई है. उधर, आपदा प्रबंधन और राहत सचिव के अनुसार तेज आंधी के कारण अलवर में 20 लोग, भरतपुर में 32 लोग और धौलपुर में 50 लोग घायल हुए हैं. घायलों में कुछ का उपचार जारी है जबकि अन्य लोगों को घर भेज दिया गया है. धौलपुर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे जयपुर रैफर किया गया है. उन्होंने बताया कि आंधी आपदा की विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है, हालांकि राहत दलों को सड़कों से मलबा हटाने, बिजली की सप्लाई को चालू करने सहित अन्य राहत कार्यो में लगाया गया है.

    प्रभावितों को मुआवजे की घोषणा

    आंधी प्रभावित जिला प्रशासन को आकस्मिक निधि कोष से राशि जारी की गई है. मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा, 60 प्रतिशत तक घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा, 40 से 50 प्रतिशत तक घायल हुए लोगों को 60-60 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

    सीएम वसुंधरा और गहलोत ने व्यक्त की संवेदना

    राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्राकृतिक आपदा पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाए.

    Tags: Bharatpur News, Rajasthan news