बिहार
  • text

PRESENTS

बेगूसराय में प्रसाद खाने से सौ से अधिक बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / बिहार / बेगूसराय में प्रसाद खाने से सौ से अधिक बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय में प्रसाद खाने से सौ से अधिक बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

डॉक्टर ने घटिया खाद्य तेल का इस्तेमाल होने के कारण प्रसाद के विषाक्त होने की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि सभी बच्चों ...अधिक पढ़ें

    बिहार के बेगूसराय जिले में जहरीला प्रसाद खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां से कुछ बच्चों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है.

    मिली जानकारी के मुताबिक, घटना छौड़ाही प्रखंड पताही गांव की है. मंगलवार की देर रात विश्वकर्मा पूजा हो रही थी. इसी पूजा के बाद प्रसाद बांटा गया. जिसे खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चों को उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया. देखते ही देखते बच्चों की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई. बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया है.

    खोदावंदपुर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) प्रभारी डॉ अनिल प्रसाद ने बताया कि 30 बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जबकि शेष अन्य बच्चों का रोसड़ा और हसनपुर आदि स्थानों पर निजी नर्सिंग होम और क्लीनिक में इलाज किया जा रहा है.

    उन्होंने घटिया खाद्य तेल का इस्तेमाल होने के कारण प्रसाद के विषाक्त होने की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि सभी बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर हैं.