world
  • text

PRESENTS

sponser-logo

216KM/H की स्‍पीड वाले 'जेबी' की चपेट में जापान, 25 सालों के सबसे ताकतवर तूफान में उड़ी गाड़ियां

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / दुनिया / 216KM/H की स्‍पीड वाले 'जेबी' की चपेट में जापान, 25 सालों के सबसे ताकतवर तूफान में उड़ी गाड़ियां

216KM/H की स्‍पीड वाले 'जेबी' की चपेट में जापान, 25 सालों के सबसे ताकतवर तूफान में उड़ी गाड़ियां

(Kota Endo/Kyodo News via AP)
(Kota Endo/Kyodo News via AP)

जेबी तूफान के चलते संभावित शक्तिशाली लहरों, बाढ़ और भूस्खलन की भी चेतावनी दी गई है, क्योंकि जेबी 25 वर्षों में सबसे श्क ...अधिक पढ़ें

    जापान फिलहाल शक्तिशाली तूफान 'जेबी' के थपेड़े झेल रहा है. पिछले 25 साल के इतिहास में यहां आया यह सबसे शक्तिशाली तूफान है. देश की मौसम एजेंसी ने बताया कि तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण चेतावनी जारी की गई. इसके चलते मंगलवार को 600 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई.

    पश्चिमी जापान में दोपहर में 216 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती तूफान आया. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इस मौसम में प्रशांत के 21वें चक्रवाती तूफान जेबी को जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) द्वारा बेहद शक्तिशाली बताया है. इसके चलते संभावित शक्तिशाली लहरों, बाढ़ और भूस्खलन की भी चेतावनी दी गई है.

    इस तूफान के मद्देनजर प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने लोगों से जल्द से जल्द जगह खाली करने की अपील की और अपनी सरकार से निवासियों को बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया है.




    वहीं सरकारी समाचार चैनल एनएचके के मुताबिक, सबअर्बन ट्रेनों और हाई-स्पीड रेल सेवाओं जैसे कि ओसाका-हिरोशिमा मार्ग पर संचालित होने वाली रेल सेवाओं को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को मंगलवार को घर से काम करने की सलाह दी है.



    प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों को भी अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया गया है. यूनिवर्सल स्टूडियोज़ ओसाका ने भी अपनी सेवाओं को बंद कर दिया है.

    इस गर्मी में अब तक कई तूफानों और मूसलाधार बारिश के कारण जापान में 200 लोगों की मौत हो चुकी है.

    Tags: Japan