sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

कप्तान रहाणे ने सिखाया बड़ी चुनौतियों का सामना करना: संजू सैमसन

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / कप्तान रहाणे ने सिखाया बड़ी चुनौतियों का सामना करना: संजू सैमसन

कप्तान रहाणे ने सिखाया बड़ी चुनौतियों का सामना करना: संजू सैमसन

इसके पहले न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम पर दर्ज था. राजस्थान की टीम आईपीएल के दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 58 रन पर ढेर हो गई थी.
इसके पहले न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम पर दर्ज था. राजस्थान की टीम आईपीएल के दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 58 रन पर ढेर हो गई थी.

इस साल भी सैमसन का तूफान जारी है. उन्होंने 8 मैचों में 282 रन बनाए हैं, जिसमें बैंगलोर के खिलाफ 92 रनों की पारी सबसे ख ...अधिक पढ़ें

    आईपीएल में भारत के युवा बल्लेबाज़ संजू सैमसन ताबड़तोड़ पारीयों के लिए जाने जाते हैं. 11वें सीज़न में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. इस साल भी सैमसन का तूफान जारी है. उन्होंने 8 मैचों में 282 रन बनाए हैं, जिसमें बैंगलोर के खिलाफ 92 रनों की पारी सबसे ख़ास रही. संजू सैमसन ने न्यूज़18 हिन्दी से ख़ास बातचीत की. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से लेकर टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान अजिंक्य रहाणे के बारे में बात की.

    सैमसन ने बताया कि राजस्थान रॉयल्य के साथ अब तक का नया सफर अच्छा रहा है. टीम ने 7 मैचों में से 3 जीते और 4 हारे. आगे के सभी मुकाबले काफी महत्वपूर्ण हैं इसलिए अब वो समय आ गया है जब टीम के अहम खिलाड़ियों को आगे आकर ज़िम्मेदारी लेनी होगी. आपको बता दें कि 2016 में सैमसन दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे. ये पूछने पर कि राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने का एक्सपीरियंस कैसे अलग है. सैमसन ने कहा, "टीम राजस्थान में आकर मुझे अपना खेल खेलने की फ्रीडम मिली है. इससे मैं हर मैच में पिछले से बेहतर करने की कोशिश करता हूं"

    टीम के मेंटोर शेन वॉर्न के बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा, "वॉर्न पॉज़ीटिव माइंडसेट के खिलाड़ी हैं. वॉर्न कोलकाता के ड्रेसिंग रूम में अपने साथ पॉज़ीटिव वाइब्ज़ लाते हैं. इससे टीम को काफी फायदा मिलता है." वहीं कप्तान रहाणे की तारीफ में सैमसन ने कहा, " रहाणे ऑफ दी फील्ड और ऑन दी फील्ड एक संतुलन बनाए रखते हैं. एक टीम के जीतने या हारने पर कप्तान का कैरेक्टर ज़रूरी होता है. रहाणे जिस तरह टीम की बैटिंग, फील्डिंग या कप्तानी संभालते हैं वो कमाल है. हम जीते या हारे उनके भरोसे पर कोई फर्क नहीं आता, जो एक टीम के लिए काफी ज़रूरी है."

    "ज़िंदगी में जितनी भी चुनौतियां आएं आपको अपना आपा नहीं खोना चाहिए. राजस्थान रॉयल्स ने ये पहले राहुल द्रविड़ से सीखा था अब अजिंक्य रहाणे से सीखने को मिल रहा है."

    पूरा इंटरव्यू यहां देखें.

    Tags: Ipl 2018, Rajasthan Royals, Sanju Samson