bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo
आम आदमी पार्टी ने पटना में अपना ऑफिस खोला
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / आम आदमी पार्टी ने पटना में अपना ऑफिस खोला

आम आदमी पार्टी ने पटना में अपना ऑफिस खोला

फोटो साभार-twitter.com/bihar_aap
फोटो साभार-twitter.com/bihar_aap

बिहार में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अपना प्रदेश ऑफिस खोला.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने बिहार की राजधानी पटना में अपना प्रदेश ऑफिस खोलते हुए अगले साल होने वाले लोकसभा तथा 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

    पटना में आप के दफ्तर का शुभारंभ करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश सिन्हा ने बताया कि बिहार में उनकी पार्टी का संगठनात्मक ढांचा सूबे के 38 जिलों में तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के 534 प्रखंडों में 465 प्रखंड समिति एवं 243 विधानसभा सभाओं की समितियां बनकर तैयार हैं. आगे मुददों के आधार पर पार्टी आंदोलन की रुप रेखा तैयार कर रही है .

    यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव तथा 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी, राकेश सिन्हा ने बताया कि आने वाले चुनाव में यहां से हमारी भागीदारी होगी तथा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में अपनी चुनौतियां पेश करेंगे जिसके लिए तैयारी कर रहे हैं.

    गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में आप ने बिहार में 40 में से 39 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था पर उसके एक भी उम्मीदवार विजयी नहीं हुए थे. राकेश ने बताया कि बिहार में वर्तमान में उनकी पार्टी के दस हजार सक्रिय सदस्य हैं और सवा लाख से अधिक सामान्य सदस्य हैं.

    Tags: AAP, Bihar News