मनोरंजन
  • text

PRESENTS

अगर सब सही रहता तो इस फिल्म में साथ नज़र आते बॉलीवुड के तीन ख़ान

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मनोरंजन / अगर सब सही रहता तो इस फिल्म में साथ नज़र आते बॉलीवुड के तीन ख़ान

अगर सब सही रहता तो इस फिल्म में साथ नज़र आते बॉलीवुड के तीन ख़ान

26 जुलाई को भारत में कारगिल युद्ध की जीत को याद करते हुये विजय दिवस मनाया जाता है. भारत के 527 सैनिक इस युद्ध में शहीद ...अधिक पढ़ें

    26 जुलाई को भारत कारगिल युद्ध जीतने की याद में विजय दिवस मनाता है. कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में लड़ा गया था. 8 मई, 1999 को पाकिस्तानी आर्मी की भारत में घुसपैठ के बाद यह लड़ाई शुरू हुई थी. कारगिल में पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुये भारतीय सैनिकों ने तिरंगा फहराया था. और इसके बाद डायरेक्टर जेपी दत्ता ने ठान लिया था कि इस युद्ध के वीरों की गाथा को वे सिल्वर स्क्रीन पर दिखायेंगे. तो युद्ध के पांच साल बाद 2004 में कारगिल युद्ध पर उन्होंने तैयार की फिल्म 'LOC : कारगिल'. 4 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म को दुनिया की सबसे लंबी फिल्म माना जाता है. साथ ही यह भी माना जाता है कि यह भारत की पहली ऐसी वॉर डॉक्यूमेंट्री थी, जो पूरी हो सकी थी. वैसे यह उस वक्त 2004 तक बनी बॉलीवुड की सबसे खर्चीली फिल्म भी थी.

    फिल्म कारगिल युद्ध के नायकों लेफ्टिनेंट विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडेय, लेफ्टिनेंट बलवंत सिंह और मेजर दीपक रामपाल की कहानी पर आधारित थी. जाहिर है इतने किरदारों वाली फिल्म मल्टीस्टारर रही होगी. तो इस फिल्म में इन चारों का रोल इसी क्रम में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, अक्षय खन्ना और संजय कपूर ने निभाया था. वहीं कैप्टन अनुज नायर के रोल में सैफ अली खान. यह वे लोग थे जो फाइनली फिल्म में कास्ट किए गये. लेकिन और भी कई स्टार्स से फिल्म में रोल के लिये बातें चल रही थीं. जिनमें सबसे इंट्रेस्टिंग है शाहरुख खान का केस. जिन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल वाई.के. जोशी के रोल में कास्ट किया जाना था. बाद में यह रोल संजय दत्त ने किया.

    फिल्म में साथ आ सकते थे तीन खान
    साथ ही जेपी दत्ता ने फिल्म में एक रोल सलमान खान को भी ऑफर किया था लेकिन वे चाहते थे कि सलमान उसे बिना पैसे लिये कर दें. सलमान ने दत्ता को जवाब दिया था कि आखिर दत्ता अपनी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को बेचने ही वाले हैं और वे मुफ्त में तो बेचेंगे नहीं तो फिर सलमान फ्री में रोल क्यों करें? लेकिन अगर सलमान-शाहरुख यह फिल्म कर लेते तो LOC कारगिल एक ऐसी फिल्म होती जिसमें सलमान और शाहरुख साथ काम करते. बल्कि सलमान-शाहरुख ही नहीं बल्कि तीन खान इस फिल्म में साथ होते. क्योंकि सैफ अली खान तो इस फिल्म में हैं ही. और ऐसा पहली बार होता.

    सलमान-शाहरुख एक दूसरे को मानते थे भाई
    सलमान-शाहरुख की दोस्ती के किस्से बहुत चर्चित रहे हैं. हालांकि एक दौर में दोनों की लड़ाई हो गई थी और इसके बाद सालों तक दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की. पर बॉलीवुड को करीब से जानने वाले बताते हैं कि 90 के दशक में दोनों एक्टर्स एक-दूसरे को सगे भाई जैसा मानते थे. जेपी दत्ता की इस फिल्म से दो साल पहले ही आई फिल्म 'हम तुम्हारे हैं सनम' (2002) में दोनों ने साथ काम किया था. लेकिन कटरीना कैफ के बर्थडे पर 2008 में दोनों के बीच लड़ाई हो गई. जिसके बाद उनकी अगली फिल्म साथ में अभी तक देखने को नहीं मिली है. हालांकि सलमान खान की ट्यूबलाइट (2017) में शाहरुख खान का एक कैमियो था. दोनों ने साथ में करन-अर्जुन (1995), हम तुम्हारे हैं सनम (2002) और कुछ कुछ होता है (1998) साथ में की हैं.



    वैसे इस फिल्म के लिये और भी कई कलाकारों के नाम पर विचार किया जा रहा था. लेकिन आखिर में वे फिल्म में नहीं थे. ऐसे एक्टर्स हैं - अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, तुषार कपूर, अरबाज खान, डिनो मोरिया, राहुल खन्ना और समीरा रेड्डी. सोचिये अगर ऐसा हुआ होता तो फिल्म 'LOC : कारगिल' बिल्कुल ही अलग फिल्म लगती. फिलहाल ये बता दें कि जेपी दत्ता अपनी नई फिल्म 'पलटन' लेकर आने वाले हैं.

    यह भी पढ़ें : कारगिल के वक्त IAF के हमले में मार दिए जाते नवाज-मुशर्रफ: रिपोर्ट

    Tags: Bollywood, Salman khan, Shahrukh khan, Trivia, Trivia Cinema