himachal-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
हमीरपुर में ब्लड कैंसर से जूझ रही कॉलेज छात्रा की मदद के लिए तीन मित्र आगे आए
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / हमीरपुर में ब्लड कैंसर से जूझ रही कॉलेज छात्रा की मदद के लिए तीन मित्र आगे आए

हमीरपुर में ब्लड कैंसर से जूझ रही कॉलेज छात्रा की मदद के लिए तीन मित्र आगे आए

कैंसर पीड़ित छात्रा को इलाज कराने के लिए आर्थिक सहायता देते हुए कॉलेज प्रशासन
कैंसर पीड़ित छात्रा को इलाज कराने के लिए आर्थिक सहायता देते हुए कॉलेज प्रशासन

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में ब्लड कैंसर से जूझ रही कॉलेज छात्रा के लिए तीन सहयोगी छात्र जीवनदान लेकर आए है.

    हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में ब्लड कैंसर से जूझ रही कॉलेज छात्रा के लिए तीन सहयोगी छात्र जीवनदान लेकर आए है. हमीरपुर डिग्री कॉलेज में पढ़ रही एमएससी की छात्रा वर्षा कुमारी कुछ समय से ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रही है और इलाज के लिए 25 से 30 लाख रूपये का खर्च आएगा.

    आर्थिक तंगी के चलते वर्षा के परिवारजन इलाज करवाने में असमर्थ हैं, जिसके चलते कॉलेज में पढ़ने वाले तीन सहयोगी छात्रों शिवाली, शामिली तथा रोहित कुमार ने चंदा एकत्रित करके वर्षा के इलाज के लिए 82 हजार रूपये की राशि जुटाई है. इस राशि को कॉलेज प्रिंसिपल के माध्यम से वर्षा के परिजनों को इलाज के लिए पहुंचा दिया जाएगा.

    वर्षा कुमारी के पिता विजय कुमार ने बताया कि बेटी के इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता है और 82 हजार रूपये की राशि छात्रों ने चंदा एकत्रित करके दी है जिसपर छात्रों और अध्यापकों का आभार जताता हूं.

    कॉलेज प्रिंसिपल हरदेव सिंह जंबाल ने बताया कि छात्रों के इलाज के लिए 30 लाख की जरूरत है जिसके िलए छात्रों ने चंदा एकत्रित करके कुछ मदद की है जो कि काबिलेतारीफ है.

    छात्र ने बताया कि उन्हें जब पता चला कि वर्षा ब्लड कैंसर से जूझ रही है तब सहायता के लिए योजना बनाई और इसके तहत ही चंदा एकत्रित करके 82 हजार रुपये दिए हैं ताकि इलाज शुरू हो सके. छात्रा ने बताया कि अपनी सहयोगी वर्षा के इलाज के लिए कुछ पैसे चंदा करके इलाज के लिए दिए हैं. उन्होंने बताया कि वर्षा का ब्लड कैंसर अभी प्रथम चरण में ही है और इन पैसों से अब इलाज शुरू हो सकेगा.

    गौरतलब है कि हमीरपुर कॉलेज में एमएससी गणित की छात्रा वर्षा गांव चोलथरा की रहने वाली है और उसका इलाज चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में चल रहा है. वर्षा के पिता प्राइवेट नौकरी करते है और इलाज करवाने में असमर्थ हैं.

    Tags: Hamirpur news, Protect from cancer