जिन्ना की सिर्फ तस्वीर ही नहीं एएमयू में यहां भी लिखा है उनका नाम!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / जिन्ना की सिर्फ तस्वीर ही नहीं एएमयू में यहां भी लिखा है उनका नाम!

जिन्ना की सिर्फ तस्वीर ही नहीं एएमयू में यहां भी लिखा है उनका नाम!

फाइल फोटो- एएमयू.

फाइल फोटो- एएमयू.

हॉस्टल में एक कमरे का नाम भी मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर है.

    एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) में पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाए जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने एएमयू प्रशासन को पत्र लिखकर ये जानकारी मांगी है कि किन वजहों के चलते जिन्ना की तस्वीर एएमयू में लगाई गई है. लेकिन न्यूज18 हिन्दी की पड़ताल में सामने आया है कि एएमयू में सिर्फ जिन्ना की तस्वीर ही नहीं लगी है, हॉस्टल में एक कमरे का नाम भी मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर है.

    जानकार बताते हैं कि जिन्ना ने अपनी वसीयत में मुम्बई स्थित अपनी जायदाद का कुछ हिस्सा एएमयू के नाम करते हुए दान किया था. इसी के चलते एएमयू प्रशासन ने हॉस्टल में एक कमरा  उन्हें समर्पित करते हुए उसका नाम जिन्ना के नाम पर रखा था.

    इस बारे में जब हमने एएमयू के पूर्व पीआरओ डॉ. राहत अबरार से बात की तो उन्होंने बताया कि एएमयू की स्टूडेंट यूनियन की लाइफ टाइम मेम्बरशिप के चलते ही उनकी तस्वीर यूनियन हॉल में लगाई गई है. इसके अलावा जिन्ना एएमयू के संस्थापक सदस्य भी हैं.

    दूसरी ओर एएमयू के पीआरओ जीशान अहमद से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने भी लाइफ टाइम मेम्बरशिप और एएमयू के नाम की गई वसीयत की बात से सहमति जताई, लेकिन कमरे की बात से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें