jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo

भाजपा विधायक ने कहा: राज्य की बेहतरी के लिए है भूमि अधिग्रहण बिल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / भाजपा विधायक ने कहा: राज्य की बेहतरी के लिए है भूमि अधिग्रहण बिल

भाजपा विधायक ने कहा: राज्य की बेहतरी के लिए है भूमि अधिग्रहण बिल

भूमि अधिग्रहण बिल पर बीजेपी की कार्यशाला
भूमि अधिग्रहण बिल पर बीजेपी की कार्यशाला

बीजेपी विधायक ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ राज्य की बेहतरी के लिए भूमि अधिग्रहण बिल लाया गया है.

    झारखंड में भूमि अधिग्रहण विधेयक पर सियासी बवाल मचा हुआ है. सरकार और विपक्ष खासकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच सियासी बयानबाजी चल रही है. इसके मद्देनजर भाजपा ने अपने प्रमुख
    नेताओं को पूरे प्रदेश से बुलाया है और विपक्ष के विरोध का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा कर रही है.

    इस कार्यशाला में केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायकों को कार्यशाला में बुलाया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने सबसे पहले कार्यशाला को संबोधित किया. भाजपा विधायकों को बताया गया कि विपक्ष का मुकाबला कैसे किया जाए.

    भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि विपक्ष विकास विरोधी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास बार-बार भरोसा दे रहे हैं कि किसी की भी जमीन पूंजीपति को नहीं दी जाएगी. विकास कार्य के लिए या मूलभुत सुविधाएं देने के लिए जो आवश्यक जमीन होगा उसे ही लिया जाएगा. ली गई जमीन का उचित मुआवजा आठ महीने के अंदर दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह विपक्ष से जानना चाहते हैं कि वह विकास विरोधी बातें क्यों कर रहा है. विधायक राज सिन्हा ने आगे कहा कि विपक्ष ने ही सीएनटी-एसपीटी ऐक्ट का सबसे ज्यादा उल्लंघन किया है. आखिर में उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ राज्य की बेहतरी के लिए भूमि अधिग्रहण बिल लाया गया है.

    Tags: BJP