nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo

केरल बाढ़: तबाही को देखते हुए साल भर तक नहीं मनाए जाएंगे सरकारी जश्न

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / केरल बाढ़: तबाही को देखते हुए साल भर तक नहीं मनाए जाएंगे सरकारी जश्न

केरल बाढ़: तबाही को देखते हुए साल भर तक नहीं मनाए जाएंगे सरकारी जश्न

(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

केरल में आई सदी की सबसे बड़ी बाढ़ त्रासदी को देखते हुए केरल सरकार ने साल भर तक किसी भी तरह का जश्न न मनाने का ऐलान किया ...अधिक पढ़ें

    केरल में आई सदी की सबसे बड़ी बाढ़ की त्रासदी को देखते हुए राज्य सरकार ने साल भर तक किसी भी तरह का जश्न न मनाने का ऐलान किया है. केरल सरकार इस वर्ष इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नहीं करेगी. सरकार की ओर से किसी भी तरह का उत्सव आयोजन नहीं किया जाएगा.

    गौरतलब है कि 28 मई को मॉनसून आने के बाद से राज्य में बारिश और बाढ़ से 483 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 14 अन्य लापता हैं.




    पिछले महीने केरल में आई जबरदस्त बाढ़ के बाद अब वहां महामारियों का प्रकोप फैल रहा है. इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक है 'रैट फीवर'. सूत्रों के मुताबिक अभी तक रैट फीवर से वहां 43 लोगों की मौतें हो चुकी है. रैट फीवर यानि लैप्टोसपाइरोसिस से तीन और मौतें होने के बाद रविवार को केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस रोग के बचाव के उपाय अपनाने शुरू कर दिए हैं.

    साथ ही केरल के हेल्थ सर्विस डायरेक्टोरेट (DHS) ने 1 अगस्त से 2 सितंबर के बीच 10 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है.

    इसे भी पढ़ें-
    जयंत सिन्हा बोले- 'ऑटो से सस्ता है प्लेन का सफर', समझाया पूरा हिसाब
    जवानों को स्मार्टफोन और सोशल मीडिया से दूर रखना मुमकिन नहीं: आर्मी चीफ

    Tags: Kerala, Kerala rains, The Viral fever