rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo

प्रदेश में शिक्षा विभाग का एक और नवाचार, स्कूलों में बनेगा 'भारत दर्शन' गलियारा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / प्रदेश में शिक्षा विभाग का एक और नवाचार, स्कूलों में बनेगा 'भारत दर्शन' गलियारा

प्रदेश में शिक्षा विभाग का एक और नवाचार, स्कूलों में बनेगा 'भारत दर्शन' गलियारा

शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी। फोटो : न्यूज18 राजस्थान
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी। फोटो : न्यूज18 राजस्थान

इस गलियारे में देश के इतिहास में अपना योगदान देने वाले नायकों के जीवन चरित्र को दर्शाया जाएगा.

    प्रदेश में शिक्षा विभाग की ओर से किए जा रहे नवाचारों का सिलसिला जारी है. अब स्कूलों में भारत दर्शन गलियारा बनाया जाएगा. कुछ स्कूलों में इसकी शुरुआत कर दी गई है. इस गलियारे में देश के इतिहास में अपना योगदान देने वाले नायकों के जीवन चरित्र को दर्शाया जाएगा. स्कूलों में भारत महान की अवधारणा पर आधारित इस गलियारे में देशभक्ति और ध्येय वाक्य लिखने के साथ महापुरुषों की तस्वीरें लगाई जाएंगी.

    शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी का कहना है कि बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देने के लिए पाठ्यक्रमों में महापुरुषों को शामिल करने का प्रयास किया गया है. अब देश के इतिहास में अपना योगदान देने वाले नायकों के जीवन चरित्र से अवगत कराने के लिए भारत दर्शन गलियारे बनाए जाएंगे. इसे लेकर जालोर जिले समेत कई अन्य स्कूलों में इसकी शुरूआत की गई है. आने वाले दिनों में अन्य स्कूलों में भी इन्हें विकसित किया जाएगा.

    उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार किए जा रहे हैं. इन नवाचारों का काफी सकारात्मक प्रभाव भी स्कूलों में देखने का मिल रहा है. इससे सरकारी स्कूलों का नामांकन बढ़ने के साथ ही परीक्षा परिणामों पर भी असर पड़ा है. सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम पहले के मुकाबले बेहतर हुए हैं.

    Tags: Jaipur news, Rajasthan news