rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo

अब उदयपुर में भीड़ ने चोर समझकर दो युवकों की जबर्दस्त पिटाई की

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / अब उदयपुर में भीड़ ने चोर समझकर दो युवकों की जबर्दस्त पिटाई की

अब उदयपुर में भीड़ ने चोर समझकर दो युवकों की जबर्दस्त पिटाई की

अमरपुरा में युवकों को मारती भीड़। फोटो: न्यूज18 राजस्थान
अमरपुरा में युवकों को मारती भीड़। फोटो: न्यूज18 राजस्थान

अलवर मॉब लिंचिंग मामले की देशभर में गूंज अभी ठंडी भी पड़ी नहीं कि उदयपुर में फिर दो युवक भीड़ तंत्र के शिकार हो गए.

    अलवर मॉब लिंचिंग मामले की देशभर में गूंज अभी ठंडी भी पड़ी नहीं कि उदयपुर में फिर दो युवक भीड़ तंत्र के शिकार हो गए. उदयपुर के खेरोदा थाना इलाके के अमरपुरा गांव में सोमवार को भीड़ तंत्र द्वारा कानून हाथ में लेने का बड़ा मामला सामने आया है. यहां दो युवकों को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर उनकी जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान वहां मौजूद एक दो पुलिसकर्मी भीड़ से जूझते रहे, लेकिन भीड़ ने उनको अनसुना कर दिया. बाद में भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बड़ी मुश्किल से मारपीट करने वालों के हाथों से युवकों को छुड़ाया, अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती थी.

    अमरपुरा गांव के खेतों में लोगों ने दो युवकों को शाम को संदिग्ध अवस्था में देखा तो उन्हें पकड़ लिया. फिर उन्हें अमरपुरा बस स्टैण्ड पर लाया गया. वहां ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की. पहले तो उन्हें चोर समझ कर धुनाई की गई. बाद में मेनार गांव में एक व्यक्ति पर हुए हमले की संभावनाओं के चलते उनके साथ फिर मारपीट की गई. इस मामले में बताया जा रहा हैं कि मेनार गांव के लोग अमरपुरा तक इन युवकों की तलाश में पहुंचे थे.

    लोग पुलिस से छुड़ाकर ले गए युवकों को
    सुचना मिलने पर खेरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मेनार गांव के लोग पुलिस से दोनों युवकों को छुड़ाकर ले मेनार ले जाने लगे. इस बीच अतिरिक्त पुलिस जाब्ता वहां पहुंच गया और भीड़ तंत्र के शिकार हुए युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया.

    यह भी पढ़ें: 

    मॉब लिंचिंग पर केंद्रीय मंत्री बोले- जितना मोदी जी फेमस होंगे, ऐसी घटनाएं उतनी ही बढ़ेंगी  

    अलवर लिंचिंग: BJP विधायक का दावा- पुलिस की मार से हुई रकबर की मौत

    Tags: Rajasthan news, Udaipur news