...तो अब नाहन कॉलेज में लगेगा ताला, 22 दिन से नहीं लगी कोई क्लास

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / ...तो अब नाहन कॉलेज में लगेगा ताला, 22 दिन से नहीं लगी कोई क्लास

...तो अब नाहन कॉलेज में लगेगा ताला, 22 दिन से नहीं लगी कोई क्लास

नाहन क़ॉलेज में प्रदर्शन करते छात्र.

नाहन क़ॉलेज में प्रदर्शन करते छात्र.

सैंकडों छात्र 23 और 24 तारीख को सांकेतिक भूख हड़ताल पर थे, मगर अब मांग पूरी न होने पर छात्र कॉलेज में तालाबंदी की तैयारी ...अधिक पढ़ें

    बेहतर शिक्षा के दावे कर भले ही सरकार समय-समय पर अपनी पीठ थपथपाती हो, मगर हकीकत यह है कि प्रदेश में छात्र कई सुविधाओं से जूझ रहे हैं. बात हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पुराने कॉलेजों में शुमार PG कॉलेज नाहन हो रही है. यहां बदहाली का आलम ऐसा है कि छात्र अब तालाबंदी पर उतारू हो गए हैं.

    डॉ. वाईएस परमार PG कॉलेज नाहन में कॉमर्स का स्टाफ ना होने से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते 22 दिन से एक भी क्लास नहीं लग पाई है, जिससे छात्रों का भविष्य दांव पर है.

    मांगों को लेकर छात्र आए धरने प्रदर्शन कर रहे हैं. सैंकडों छात्र 23 और 24 तारीख को सांकेतिक भूख हड़ताल पर थे, मगर अब मांग पूरी न होने पर छात्र कॉलेज में तालाबंदी की तैयारी पर है.

    सोनाली और छात्रा वंदना का कहना है कि पिछले लंबे समय से इस समस्या उठा रहे हैं. बार-बार कॉलेज प्रबंधन को इस बारे में अवगत करवाया जा रहा है. मगर आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा है.

    आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन भी छात्रों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है. इनका कहना है की नाहन में जिला का सबसे बडा कॉलेज है. जहां हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, मगर उनका भविष्य दांव पर है.

    सिरमौर जिला की अगर बात करें तो यहां कोई भी महाविद्यालय ऐसा नहीं है, जहां पर्याप्त मात्रा में स्टाफ हो, ऐसे में सवाल यह है कि क्या केवल कॉलेज खोलने से छात्र पढ़ाई कर पाएंगे.

    Tags: Himachal pradesh, Nahan, Students.youth

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें