देश
  • text

PRESENTS

नेवी को मिलेंगे 111 नए हेलीकॉप्टर, 21 हजार करोड़ की डील को मोदी सरकार की मंजूरी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / नेवी को मिलेंगे 111 नए हेलीकॉप्टर, 21 हजार करोड़ की डील को मोदी सरकार की मंजूरी

नेवी को मिलेंगे 111 नए हेलीकॉप्टर, 21 हजार करोड़ की डील को मोदी सरकार की मंजूरी

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

रक्षा मंत्रालय द्वारा कुल 46 हजार करोड़ रुपये की खरीदी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, इसी में हेलीकॉप्टर डील भी शामिल ह ...अधिक पढ़ें

    रक्षा मंत्रालय ने सेना और नौसेना के लिए बड़ी खरीद को मंजूरी दी है. इसमें नौसेना के लिए 111 हेलीकॉप्टर और लगभग 150 आर्टिलरी गन सिस्टम खरीदे जाएंगे. मिली हेलीकॉप्टर डील पर लगभग 21 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.रक्षा मंत्रालय द्वारा कुल 46 हजार करोड़ रुपये की खरीदी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, इसी में हेलीकॉप्टर डील भी शामिल है. रक्षा क्रय परिषद (डीएसी) की बैठक में यह फैसला किया गया. डीएसी रक्षा खरीद मामलों पर फैसला लेने वाला मंत्रालय का शीर्ष निकाय है.

    सेना ने छुपाई वैकेंसी, कोर्ट के जरिए मेजर जनरल को रिटायर होने के 18 साल बाद मिला प्रमोशन

    सीनियर अधिकारी ने कहा, "डीएससी ने 21,000 करोड़ से अधिक की लागत से भारतीय नौसेना के लिये 111 बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दे दी है." अधिकारी ने कहा कि डीएसी ने करीब 24,879 करोड़ रुपये के कुछ अन्य रक्षा खरीद प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी है.


    इसमें थल सेना के लिये 150 पूरी तरह से स्वदेश में डिजाइन और विकसित 155 एमएम वाली उन्नत तोपों की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल है. इसकी लागत करीब 3,364 करोड़ रुपये है.

    दिल्‍ली के छतरपुर-महिपालपुर रोड पर दंगा, दस पुलिसकर्मी घायल, दर्जनों वाहन तोड़े

    रक्षा अधिकारी ने ही बताया कि डीएसी ने कुछ अन्य खरीदी प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है, जिनमें लगभग 24,879 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें सेना के लिए 155mm वाली उन्नत 150 आर्टिलरी गन भी खरीदी जाएंगी. इन गन्स को डिफेंस एंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित किया जाएगा. इसपर लगभग 3,364 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

    इसके साथ 14 वर्टिकल लॉन्च होनेवाली शॉर्ट रेंज मिसाइल सिस्टम की खरीद को भी डीएसी की मंजूरी मिली है. इनमें से 10 सिस्टम भी स्वदेशी होंगे.


    बता दें कि यह खरीदी काफी लंबे वक्त से लटकी हुई है. पिछले साल अगस्त में नेवी ने 111 यूटिलिटी और 123 मल्टी रोल हेलिकॉप्टर्स की खरीद के लिए रिक्वेस्ट फॉर इन्फ़र्मेशन (RFI) दिया था. इससे पहले भी इसी खरीदी के लिए 2011 और 2013 में भी RFI जारी हुआ था. (एजेंसी इनपुट)