• text

PRESENTS

sponser-logo
नहीं चुरा पाएगा कोई भी आपका Aadhaar कार्ड, ये हैं सेफ करने का प्रोसेस
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / नहीं चुरा पाएगा कोई भी आपका Aadhaar कार्ड, ये हैं सेफ करने का प्रोसेस

नहीं चुरा पाएगा कोई भी आपका Aadhaar कार्ड, ये हैं सेफ करने का प्रोसेस

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

UIDAI भी आधार को पूरी तरह से सेफ बताती है. ऐसे में आप अपने आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर खुद कदम उठा सकते है और उसे लॉक ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    पिछले कुछ समय से आधार कार्ड को लेकर कई तरह के डेटा लीक की कई खबरें आ चुकी है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएं लगातार तेज है. हालांकि, आधार बनाने वाली संस्था UIDAI भी आधार को पूरी तरह से सेफ बताती है. ऐसे में आप अपने आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर खुद कदम उठा सकते है और उसे लॉक कर सकते हैं. मतलब साफ है कि आप घर बैठे बायोमीट्रिक डेटा को लॉक कर सकते हैं इसके लिए आपको एक कंप्यूटर और इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी. आइए जानें इसका पूरा प्रोसेस... (ये भी पढ़ें-अगर Aadhaar में की हुई हैं ये गलतियां तो फंस सकते हैं आप, ऐसे कर लें ठीक)

    ऐसे करें अपना आधार लॉक


    1. सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाएं https://uidai.gov.in/

    2. इसके बाद तीन ऑप्शन में से आधार सर्विस पर क्लिक करें जहां आपको लॉक/ अनलॉक का ऑप्शन मिलेगा.

    3. ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया लिंक खुल जाएगा. लिंक खुलते ही आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा. जिसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी डालते ही आपका अकाउंट लॉग इन हो जाएगा. (ये भी पढ़ें-अब आपको नहीं दिखाना होगा अपना ओरिजनल Aadhaar नंबर, जून में होगा ये बड़ा बदलाव)

    4. इसके बाद आपको अपना कोड डालकर एनेबल पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपके पास ये मैसेज आएगा. 'Congratulation! Your Biometrics Is Locked'.

    कैसे करें अनलॉक


    अनलॉक करने के लिए आपको ठीक वैसे ही लॉग इन करना होगा. जिसके बाद आपको पास एनेबल और डिसेबल का ऑप्शन आएगा. जिसके बाद आप जैसे ही सिक्योरिटी कोड डालकर उसपर क्लिक करेंगे आपको डेटा अनलॉक हो जाएगा.

    Tags: Aadhaar Card, Aadhaar Data, Aadhaar enrolment, Aadhaar number, Aadhaar privacy, Aadhaar technology, Aadhaar update, Aadhaar users