दुनिया
  • text

PRESENTS

इंडोनेशिया: भूकंप से 10 इंच खिसक गया लोम्बोक आईलैंड, 332 पहुंचा मौत का आंकड़ा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / दुनिया / इंडोनेशिया: भूकंप से 10 इंच खिसक गया लोम्बोक आईलैंड, 332 पहुंचा मौत का आंकड़ा

इंडोनेशिया: भूकंप से 10 इंच खिसक गया लोम्बोक आईलैंड, 332 पहुंचा मौत का आंकड़ा

लोम्बोक आईलैंड में गुरुवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
लोम्बोक आईलैंड में गुरुवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

लोम्बोक में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.9 मापी गई है. माना जा रहा ...अधिक पढ़ें

    इंडोनेशिया में हाल में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 332 पहुंच चुकी है. भूकंप से लोम्बोक आईलैंड अपनी जगह से करीब 10 इंच (25 सेंटीमीटर) खिसक गया है. जगह-जगह गड्ढे भी बन गए हैं.

    लोम्बोक आईलैंड पर 5 अगस्त को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 7.0 मापी गई थी. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA और कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने ज्वॉइंट इमेजिंग प्रोजेक्ट के तहत लोम्बोक आईलैंड की भूकंप के बाद की पोजिशन चेक की. जिसमें पाया गया कि भूकंप के बाद आईलैंड बाईं ओर 25 सेंटीमीटर तक खिसक गया है. कुछ जगहों पर 5 से 7 सेंटीमीटर के गड्ढे भी मिले हैं.

    लोम्बोक में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.9 मापी गई है. माना जा रहा है कि इसके चलते पर्यटकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है.



    बता दें कि इंडोनेशिया में 5 अगस्त को आए भूकंप का सेंटर लोम्बोक के उत्तरी एरिया में जमीन से सिर्फ 10.5 किलोमीटर नीचे था. भूकंप ने लोम्बोक आईलैंड में भारी तबाही मचाई है. भूकंप से बड़ी तादाद में लोग बेघर हो गए हैं.

    इंडोनेशिया में भीषण भूकंप ने निगली 91 जिन्दगियां, तस्वीरों में देखे हालात

    भूकंप से लोम्बोक के मुख्य शहर मताराम में कई इमारतें प्रभावित हुई हैं. इनमें से ज़्यादातर ख़राब निर्माण सामग्री से तैयार की गई थीं. भूकंप आने के बाद सूनामी की चेतावनी जारी कई गई थी, लेकिन कुछ घंटों बाद यह वापस ले ली गई.

    Tags: Indonesia