हरियाणा
  • text

PRESENTS

भाजयुमो नेता ने WhatsApp ग्रुप पर भेजे अश्लील VIDEO, फिर मांगी माफी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हरियाणा / भाजयुमो नेता ने WhatsApp ग्रुप पर भेजे अश्लील VIDEO, फिर मांगी माफी

भाजयुमो नेता ने WhatsApp ग्रुप पर भेजे अश्लील VIDEO, फिर मांगी माफी

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद उम्मीदवार रात के समय प्रचार अभियान थमने पर मतदाताओं को फोन कॉल, एसएमएस या व्हाट्सएप संदेश के जरिये वोट मांगने की अपील नहीं कर सकेंगे.
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद उम्मीदवार रात के समय प्रचार अभियान थमने पर मतदाताओं को फोन कॉल, एसएमएस या व्हाट्सएप संदेश के जरिये वोट मांगने की अपील नहीं कर सकेंगे.

व्हाट्सएप ग्रुप में भारतीय जनता युवा मोर्चा उपाध्य़क्ष अमित गुप्ता द्वारा 50 से 60 अश्लील वीडियो भेजने पर वीरवार को सोशल ...अधिक पढ़ें

    पंचकूला भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष और विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता के भांजे अमित गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गई है. अमित गुप्ता ने मंथन नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में करीब 65 अश्लील वीडियो अपलोड किए हैं. इस मंथन ग्रुप में राजनीतिक मंच के कई नेता जुड़े हुए हैं. जिसमें महिलाएं भी शामिल है. जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया.

    बता दें कि व्हाट्सएप ग्रुप में भारतीय जनता युवा मोर्चा उपाध्य़क्ष अमित गुप्ता द्वारा 65 अश्लील वीडियो भेजने पर गुरुवार को सोशल मीडिया से लेकर राजनैतिक गलियारों में जमकर बवाल हुआ. सोशल ग्रुप्स पर इस मामले में जमकर निंदा हुई. मामले में पुलिस को दी गई शिकायत के बाद जांच शुरू हो गई है. वीडियो डालने वाला भाजपा विधायक का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है, हालांकि विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है, मैं किसी के गलत काम में उसके साथ नहीं हूं. वहीं पुलिस ने कहा है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी.

    यह भी पढ़ें- शिक्षा अधिकारी ने WhatsApp ग्रुप पर डाला अश्लील वीडियो, केस दर्ज

    दरअसल पंचकूला मंथन नामक एक ग्रुप में बुधवार देर रात अमित गुप्ता नामक एक व्यक्ति ने 60 से 65 अश्लील वीडियो डाल दी. इसके बाद रात को ही जिसने यह वीडियो देखी, वह भडक़ने लगा. इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठने लगी. इस व्यक्ति ने रात को ही वीडियो डालने पर माफी मांगते हुए ग्रुप भी छोड़ दिया. कुछेक वीडियो तो अमित गुप्ता ने डिलीट कर दिए, लेकिन काफी वीडियो ग्रुप में ही रह गए.

    यह भी पढ़ें- ललितपुर जिला प्रशासन का फरमान-पत्रकार रजिस्टर कराएं Whatsapp ग्रुप नहीं तो होगी कार्रवाई

    इसके बाद कुछ कांग्रेसियों ने जब वीडियो डालने वाले का प्रोफाइल पता किया, तो पता चला कि यह व्यक्ति भाजयुमो का उपप्रधान है. महिला नेत्रियों ने ग्रुप में इस व्यक्ति के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. सुबह लगभग साढ़े 11 बजे हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता ने पंचकूला के उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त एवं महिला थाने में अमित गुप्ता के खिलाफ पंचकूला मंथन नामक व्हाट्सऐप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजने पर शिकायत दर्ज करवाई. साथ ही उस पर केस दर्ज करने की मांग की है.

    रंजीता मेहता ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने रंजीता मेहता को मुख्यमंत्री से मिलने की इजाजत नहीं दी.

    Tags: Whatsapp, Whatsapp groups