entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

Malgudi days को कन्नड़ में डब कराने की मांग तेज, इस वजह से हो रहा है विरोध

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मनोरंजन / Malgudi days को कन्नड़ में डब कराने की मांग तेज, इस वजह से हो रहा है विरोध

Malgudi days को कन्नड़ में डब कराने की मांग तेज, इस वजह से हो रहा है विरोध

मालगुडी डेज
मालगुडी डेज

कन्नड़ संगठनों में महत्वूर्ण बनवासी बलगा मालगुड़ी डेज को कन्नड़ में डब किए जाने की मांग कर रहा है. उनके इस अभियान को श ...अधिक पढ़ें

    अनिता ई

    कन्नड़ संगठन ऐतिहासिक धारावाहिक मालगुडी डेज को कन्नड़ में डब करने की मांग कर रहे हैं. इन संगठनों ने #Malgudi Days से सोशल मीडिया में अभियान भी शुरू किया है. मालगुडी डेज का निर्देशन शंकर नाग ने किया था और वह कन्नड़ फिल्म उद्योग में अपनी रचनात्मकता के लिए मशहूर हैं. कन्नड़ फिल्मों के लिए काम करने से पहले शंकर मराठी थियेटर के जानी मानी शख्सियत रहे हैं. उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में मालगुडी डेज का निर्देशन किया. इसे बाद में दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया.

    आगे चलकर इसे तमिल,तेलुगु, मराठी समेत कई भाषाओं में डब किया गया. लेकिन कन्नड़ फिल्म उद्योग हमेशा डबिंग के विरुद्ध रहा है और उसने अपनी फिल्मों की डबिंग की इजाजत भी नहीं दी है. कानूनी तौर पर तो कन्नड़ में डबिंग पर रोक नहीं है, लेकिन कन्नड़ फिल्म्स चेंबर और निर्माता एसोसिएशन इसके लिए मना करते हैं. लिहाजा जो फिल्म कन्नड़ में डब करके रिलीज कर भी दी जाती है उसे कोई अहमियत नहीं दी जाती.

    अब कन्नड़ संगठनों में महत्वूर्ण बनवासी बलगा मालगुड़ी डेज को कन्नड़ में डब किए जाने की मांग कर रहा है. उनके इस अभियान को शंकर नाग समेत बहुत से कन्नड़िगा लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है. बनवासी बालगा के एक सदस्य अरुण जगवाल ने न्यूज 18 से कहा कि सभी भारतीय भाषाओं में मालगुडी डेज आता है. इसी कारण वे लोग इसकी मांग कर रहे हैं. उनका कहना है, 'हमे अपने कलाकार शंकर नाग का धारावाहिक किसी और भाषा में क्यों देखना चाहिए. हमारा कन्नड़ फिल्म उद्योग से अनुरोध है कि वे हमारे अभियान का समर्थन करें.' पहले की विफलताओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर यहां के फिल्म उद्योग के लोग समर्थन करेंगे तो ये अच्छा होगा.

    कन्नड़ लोगों की मांग के बीच मालगुड़ी डेज के एसोसिएट डायरेक्टर रमेश भट का कहना है कि इसे डब नहीं किया जाना चाहिए. उनके मुताबिक, ' मालगुडी डेज को डब नहीं किया जाना चाहिए. हमें कन्नड़ में ऑरिजनल फिल्में बनाने के अपने सिद्धांत पर कायम रहना चाहिए. अगर डबिंग हुई तो इससे परंपरा टूटेगी. हम इस सीरियल को फिर से कन्नड़ में बना सकते हैं.'

    ये भी पढ़ें
    तेलुगू एक्ट्रेस श्री रेड्डी का 'HOT' कीकी चैलेंज वीडियो देखा ?