himachal-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ABVP नशा करने वाले छात्रों को नहीं देगी सदस्यता: महेन्द्र ठाकुर

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / ABVP नशा करने वाले छात्रों को नहीं देगी सदस्यता: महेन्द्र ठाकुर

ABVP नशा करने वाले छात्रों को नहीं देगी सदस्यता: महेन्द्र ठाकुर

कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री एबीवीपी नेताओं से बातचीत करती हुई
कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री एबीवीपी नेताओं से बातचीत करती हुई

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की इकाई ने प्रदेश के युवाओं में बढ़ता नशे व इसकी रोकथाम के लिए ...अधिक पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की इकाई ने प्रदेश के युवाओं में बढ़ता नशे व इसकी रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक कुल्लू जिला शालिनी अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंपा. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में छात्रों ने एसपी शालिनी अग्निहोत्री से मांग की है कि जिला में नशा तस्कर आसानी से युवाओं को नशे मुहैया करवा रहा है और जिसके चलते युवाओं में नशे का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन को नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए पहल करनी चाहिए.

    छात्रों ने एसपी को जानकारी दी है कि युवा व स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र नशे की चपेट में आ रहे हैं. नशे की चपेट में आने के कारण कॉलेज परिसर में कई छात्र नशे की हालत में देखे गए और पुलिस को फोन कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की परन्तु ऊन छात्रों पर कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा है कि एबीवीपी अपने संगठन में नशाखोरी करने वालों को सदस्यता नहीं देगी.

    एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र ठाकुर ने मांग की है कि जल्द से जल्द नशे की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाएं व नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल के अंदर डाला जाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नशे के खिलाफ ज्ञापन पूरे प्रदेश में सभी पुलिस अधीक्षकों को सौंपा जा रहा है और हम मांग करते हैं कि पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाए.

    पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने भी विद्यार्थी परिषद के इस कार्य के लिए प्रशंसा की है. इस ज्ञापन को सौंपने के दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री प्रशांत कश्यप, श्रुति, अनमोल, शगुन, उषा, मोनिका, नवीन, विशाल, अभिषेक , अजय , भास्कर , सहित 40 कार्यकर्त्ता मौजूद रहे

    Tags: Kullu