nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
कर्नाटकः मंत्री शिवकुमार के खिलाफ ED ने किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / कर्नाटकः मंत्री शिवकुमार के खिलाफ ED ने किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

कर्नाटकः मंत्री शिवकुमार के खिलाफ ED ने किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

आयकर विभाग ने कथित टैक्स चोरी और करोड़ों रुपये के हवाला लेनदेन के मामले में इस साल की शुरुआत में बेंगलुरू की एक विशेष अ ...अधिक पढ़ें

    कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार सहित कुछ दूसरे नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया है. ईडी अधिकारियों ने बताया कि यह मामला कथित टैक्स चोरी और हवाला के जरिये लेनदेन के शक पर दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने शिवकुमार, नई दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में कर्मचारी हनुमनथैया और अन्य के खिलाफ धन मनी लॉन्डरिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है.

    ये भी पढ़ेंः मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में सत्‍येंद्र जैन से ईडी ने की पूछताछ

    गौरतलब है कि कथित टैक्स चोरी और करोड़ों रुपए के हवाला लेनदेन के मामले में इस वर्ष की शुरुआत में आयकर विभाग ने बेंगलुरु की एक विशेष अदालत में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. यह मामला उसी आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया गया है. आरोपियों के बयान दर्ज करने के लिए एजेंसी उन्हें जल्द ही समन भेज सकती है.

    आयकर विभाग ने शिवकुमार और उनके सहयोगी एसके शर्मा पर तीन अन्य लोगों की मदद से आय से अधिक धन नियमित तौर पर हवाला के जरिए लाने- ले जाने का आरोप लगाया है. अन्य आरोपी- सचिन नारायण, अंजनेय हनुमनथैया और एन राजेंद्र हैं.

    ये भी पढ़ेंः मनी लॉन्ड्रिंग मामला : हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को बड़ी राहत

    आयकर विभाग ने आरोप लगाया कि सभी पांच आरोपियों ने टैक्स चोरी की साजिश रची. विभाग ने कहा कि बीते अगस्त में नई दिल्ली और बेंगलुरु में छापेमारी के दौरान करीब 20 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बरामद की गई, जिसका शिवकुमार से सीधा संबंध है.

    Tags: Anti corruption bureau, Black money, DK Shivakumar, Enforcement directorate, Karnataka