उत्तराखंड
  • text

PRESENTS

पुलिस व वन विभाग की टीम ने हाथी दांत के साथ दो तस्करों को दबोचा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तराखंड / पुलिस व वन विभाग की टीम ने हाथी दांत के साथ दो तस्करों को दबोचा

पुलिस व वन विभाग की टीम ने हाथी दांत के साथ दो तस्करों को दबोचा

देहरादून - बरामद हाथी दांत की कीमत बाजार में 80 लाख रुपये आंकी गई है.
देहरादून - बरामद हाथी दांत की कीमत बाजार में 80 लाख रुपये आंकी गई है.

पकड़े गए आरोपी हाथी दांत के तस्करों पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत और भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 की धारा ...अधिक पढ़ें

    पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने दो हाथी दांत तस्करों को लच्छी वाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हाथी के दांत भी बरामद कर लिए गए हैं. दून के तिलक रोड स्थित डीएफओ कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए आईएफएस ऑफिसर डीएफओ देहरादून धर्म सिंह मीणा ने बताया कि 12 वें दिन केस का खुलासा कर दिया गया है. बता दें कि 16 सितंबर को तस्करों ने एक मृत नर हाथी के दांत को काटने का अपराध किया था. तब तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन वन विभाग ने किया था. डीएफओ ने कहा कि अभी तक चार तस्कर पकड़े जा चुके हैं. उन्होंने बाकी के फरार तस्करों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज देने का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस केस की जांच पड़ताल अभी भी चल रही है.

    मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर सुलेमान व नूर दीन सगे भाई हैं. वहीं बाकी के दो तस्कर इनाम और हनीफ फरार हैं. पकड़े गए आरोपी तस्करों पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत और भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 और 51 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

    हाथी के दांतों को तस्करों ने 6 टुकडों में काटा था. करीब 40 किलो के हाथी दांत की राष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख आंकी जा रही है. मृत नर हाथी के दांत काट कर आरोपियों ने सेमल के पेड़ के नीचे जमीन में दबा दिया था. मगर सर्च ऑपरेशन के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. हालांकि अभी इस मामले के कई पहलुओं को लेकर सस्पेंस बरकरार है. लेकिन विभागीय अधिकारी आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 2 अक्टूबर को सम्मानित किए जाने का दावा करने लगे हैं.

    (देहरादून से सोनू सिंह की रिपोर्ट)

    ये भी पढ़ें - BJP सांसद ने प्रशासन के अतिक्रमण अभियान पर खड़े किए सवाल

    कोसी नदी का जलस्तर बढ़ाने का किया जा रहा प्रयास, सीएम रावत ने की समीक्षा

    Tags: Uttarakhand news