छत्तीसगढ़
  • text

PRESENTS

दंतेवाड़ा: जली बस में मिला नर कंकाल, नक्सलियों ने लगाई थी आग

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा: जली बस में मिला नर कंकाल, नक्सलियों ने लगाई थी आग

दंतेवाड़ा: जली बस में मिला नर कंकाल, नक्सलियों ने लगाई थी आग

नक्‍सलियों ने बस में की थी आगजनी.
नक्‍सलियों ने बस में की थी आगजनी.

आशंका जताई जा रही है कि यह नर कंंकाल सोते किसी यात्री का या फिर सुरक्षा बल के किसी जवान का है, जो नक्सलियों के भय से नी ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के धुरली-गमावाड़ा के बीच बुधवार की रात नक्सलियों ने दो यात्री बस और एक ट्रक को रोककर आग लगा दी थी. बस में एक व्यक्ति जिंदा जल गया. इसका खुलासा गुरुवार को तब हुआ, जब न्यूज़ 18 की टीम ने जली बस के भीतर की तस्वीर लेने की कोशिश की. तभी वहां एक नर कंंकाल नजर आया, जिसमें खोपड़ी साबूत है, लेकिन शरीर के अन्य अंग जल चुके हैं. आशंका जताई जा रही है कि बस के बीच में सीट से लटका नरकंकाल किसी ऐसे व्यक्ति का होगा, जो आगजनी के समय बस से नीचे नहीं उतर पाया.

    आशंका जताई जा रही है कि यह नर कंंकाल सोते किसी यात्री का या फिर सुरक्षा बल के किसी जवान का है, जो नक्सलियों के भय से नीचे नहीं उतर पाया. यह बस बचेली से शाम 7 बजे रायपुर के लिए निकली थी. बता दें कि बुधवार की रात नक्सलियों ने बचेली-किरंदुल से रायपुर की ओर जा रही दो यात्री बसों को गमावाड़ा और धुरली गांव के बीच रोक कर आग लगा दी. हालांकि इससे पहले वे यात्रियों को बस से उतारकर 100 मीटर दूर ले गए थे. इसके बाद एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया.

    तीनों वाहनों में आग लगाने के बाद नक्सली पर्चा फेंककर नारेबाजी करते वहां से फरार हो गए थे. रात भर वाहनों सड़क पर ही जलते खड़े रहे. उधर नक्सली वारदात के बाद क्षेत्र में नक्सली एंबुश की आशंका में रात को फोर्स घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी. रात को बचेली- किरंदुल से आने वाले वाहनों को भांसी थाने में रोक लिया गया था. जबकि किरंदुल- बचेली के लिए जगदलपुर से निकली एक दर्जन यात्री बस और अन्य वाहन दंतेवाड़ा में खड़े रहे.

    सुबह फोर्स ने जले वाहनों को सड़क किनारे करवाया और मार्ग बहाल किया, लेकिन किसी ने बसों के भीतर घुसने की जहमत नहीं दिखाई. पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी बस में केवल ढांचा ही रह गया था. ट्रक में रखे किराना सामान दिन भर जलते रहे. अब नर कंंकाल मिलने के बाद बस में सवार यात्रियों की पहुंचान करने की कोशिश की जा रही है. मृतक का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.

    Tags: Chhattisgarh news, Dantewada news, Naxal violence