छत्तीसगढ़
  • text

PRESENTS

sponser-logo

पुलिसवाले बन रास्ते में ठगों ने महिला के गहने उतरवा लिए

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / पुलिसवाले बन रास्ते में ठगों ने महिला के गहने उतरवा लिए

पुलिसवाले बन रास्ते में ठगों ने महिला के गहने उतरवा लिए

कोरबा - पुलिस ने एक संदिग्ध ठग का फोटो व वीडियो जारी किया
कोरबा - पुलिस ने एक संदिग्ध ठग का फोटो व वीडियो जारी किया

दोनों ने गले और हाथ में पहने सोने की चेन और चूड़ी को एक कागज़ में लपेटकर महिला को थमा कर जल्दी घर चले जाने को कहा. महिला ...अधिक पढ़ें

    कोरबा में मॉर्निंग वॉक से घर लौट रही एक महिला से खुद को पुलिस कर्मी बताकर दो युवकों ने जेवरातों की ठगी कर ली. शुक्रवार को घटी इस घटना की जानकारी होने के बाद से पुलिस द्वारा दोनों ठगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के एक साथी संदेही का फोटो और वीडियो जारी किया है.

    जानकारी के अनुसार सीएसईबी चौकी क्षेत्र के डीडीएम रोड स्थित ममता हार्डवेयर के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 5:30 बजे स्थानीय निवासी ६२ वर्षीय पुष्पा देवी जैन हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए गार्डन की तरफ गई हुई थी. दैनिक व्यायाम के बाद सुबह 7 बजे वह घर लौटने लगीं. पुष्पा देवी जैसे ही हार्डवेयर दुकान के पास पहुंची वहां बाइक सवार दो लोगों ने आवाज देकर उन्हें रोका और पास आकर एक ने उन्हें साहब द्वारा बुलाने की बात कही. जब वह बाइक के साथ खड़े शख्स के पास पहुंची तब उसने खुद को पुलिस कर्मी बताया. फिर उन्हें सावधान करते हुए कहा गया कि आगे एक मर्डर हो गया है, लिहाजा वे पहने हुए गहनों को निकालकर सुरक्षित रख लें. महिला के पहने हुए गहने उतरवाने में दोनों ने मदद की.

    इसके बाद दोनों ने गले और हाथ में पहने सोने की चेन और चूड़ी को एक कागज़ में लपेटकर पुष्पा देवी को थमा कर जल्दी घर चले जाने को कहा. पुष्पा देवी कागज में लपेटे गए अपने गहनों को लेकर सीधे घर पहुंची. लेकिन जब कागज खोला तो पैरों तले जमीन खिसक गई. कागज़ में नकली कंगन और चेन थे. ठगे गए जेवरात की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है.

    पुष्पा देवी ने बताया कि दोनों ठग सामान्य कद-काठी के थे. वहीं उनमें से एक ने टोपी पहन रखी थी. ठगी करने के बाद वे बाइक से फरार हो गए. ठगी का शिकार पुष्पा देवी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक छानबीन और पूछताछ के बाद आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी.

    बहरहाल डीडीएम रोड व घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज से आरोपियों के एक साथी संदेही का फोटो और वीडियो जारी किया गया है. पुलिस ने इस संदेही व्यक्ति को कहीं देखे जाने पर लोगों से पुलिस को सूचित करने को कहा है.

    Tags: Chhattisgarh news