बिहार
  • text

PRESENTS

कृषि मंत्री बोले- बिहार में सूखे की आशंका लेकिन स्थिति से निपटने के लिये हम तैयार

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / बिहार / कृषि मंत्री बोले- बिहार में सूखे की आशंका लेकिन स्थिति से निपटने के लिये हम तैयार

कृषि मंत्री बोले- बिहार में सूखे की आशंका लेकिन स्थिति से निपटने के लिये हम तैयार

फाइल फोटो
फाइल फोटो

कृषि मंत्री ने विपक्ष के शोर-शराबे के बीच सदन में अपनी बात रखी और कहा कि बिहार में किसानों को बिजली और पानी देने की पूर ...अधिक पढ़ें

    बिहार में सूखे की आशंका के बीच कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि अगर 31 जुलाई तक राज्य में पर्याप्त बारिश नहीं हुई तो बिहार को सूखाग्रस्त घोषित किया जा सकता है. बुधवार को बिहार विधानसभा में सूखे पर चर्चा के दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में सूखे के हालात गंभीर हैं और सरकार पूरे हालात पर नजर रखे हुए है.

    ये भी पढ़ें- आरा में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी और उसके भाई को मारी गोली, एक की मौत

    उन्होंने सदन में चर्चा के दौरान कहा कि किसानों को डीजल सब्सिडी देने की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है. रैयत वाले किसानों के साथ-साथ गैर रैयत किसानों को भी सब्सिडी मिलेगी. कृषि मंत्री ने विपक्ष के शोर-शराबे के बीच सदन में अपनी बात रखी और कहा कि बिहार में किसानों को बिजली और पानी देने की पूरी कोशिश की जा रही है. बिहार में खराब नलकूप को जल्द से जल्द मरम्मत कराने का आदेश दिया गया है. राज्य में दस हजार के आसपास नलकूप हैं जिसमे आधे से ज्यादा नलकूप ठीक हालत में हैं.

    ये भी पढ़ें- 31 जुलाई को 'सूखाग्रस्त' घोषित हो सकता है बिहार, सीएम ने की हालात की समीक्षा

    सरकार ने बिहार में संभावित सुखाड़ से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है और हम किसानों को मदद देने के लिये आश्वस्त करते हैं. प्रेम कुमार के बयान और जवाब से असंतुष्ट हो कर विपक्ष पहले वेल में गया और फिर सदन से वाक आउट किया. मंत्री ने कहा कि बाणसागर, रिहंद से बिहार को पानी मिल रहा है लेकिन
    विपक्ष बिहार की जनता को गलत जानकारी दे रहा है. आपदा मंत्री ने कहा कि बिहार के किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर केंद्र से मदद में थोड़ी देरी भी होती है फिर भी बिहार सरकार हर संभव मदद करेगी.

    Tags: Bihar News, PATNA NEWS