entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo
पौधे बेचकर पिता ने पहुंचाया KBC के मंच तक, कहानी सुनकर भावुक हो गए अमिताभ बच्चन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / पौधे बेचकर पिता ने पहुंचाया KBC के मंच तक, कहानी सुनकर भावुक हो गए अमिताभ बच्चन

पौधे बेचकर पिता ने पहुंचाया KBC के मंच तक, कहानी सुनकर भावुक हो गए अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति

3 सितंबर से शुरू हुआ है कौन बनेगा करोड़पति का सीजन-10. केबीसी के दूसरे एपिसोड में 13 सवालों का जवाब देकर सोमेश 25 लाख र ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-10 का आगाज हो चुका है. शुरुआती दो एपिसोड्स में ही प्रतिभागी 25 लाख की ईनामी धनराशि तक पहुंच चुके हैं. आज 5 सितंबर को केबीसी का तीसरा एपिसोड दिखाया जाना है. साथ ही आज ही दर्शकों की मुलाकात होगी केबीसी, सीजन-10 के तीसरे कंटेस्टेंट से. ये कंटेस्टेंट हैं अमृतसर, पंजाब की किरन.

    किरन की कहानी काफी भावुक करने वाली है. किरन के पिता रिक्शे पर पौधे बेचने का काम करते हैं. उनके पिता ने उन्हें काफी मेहनत करके पढ़ाया-लिखाया है. केबीसी में किरन के साथ पहुंचे उनके पिता के इस संघर्ष को देखकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हुए बिना नहीं रह पाए.

    KBC: जब अमिताभ बच्चन ने बाबूजी को दिखाए तेवर, पूछा था- 'मुझे पैदा क्यों किया'?

    उन्होंने किरन के पिता को गांधी जी काे वो वचन भी सुनाए, जिनमें गांधी जी ने कहा है- किसी एक पुरुष को आप शिक्षित करेंगे, तो एक व्यक्ति शिक्षित होगा, लेकिन अगर आप बेटी को शिक्षित करेंगे, तो पूरे समाज को शिक्षित करेंगे.

    KBC: दूसरे एपिसोड में ही कंटेस्टेंट मालामाल, भागलपुर के सोमेश ने अब तक जीते 25 लाख

    वैसे एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन टीचर्स डे की बातें करते भी नजर आने वाले हैं. साथ ही किरन की जिंदगी की कहानी भी इस एपिसोड में सामने आएगी. किरन अब असिस्टेंट प्रोफेसर बन चुकी हैं. बिना किसी प्रशिक्षण के वो जिमनास्टिक भी करती रही हैं. अब देखना होगा कि केबीसी के मंच से किरन कितनी ईनामी धनराशि जीत पाती हैं.

    ये भी पढ़ें
    कंगना रनौत की नेपोटिज्म डिबेट पर ऋतिक रोशन ने लिखा जवाब, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

    Tags: Amitabh bachchan, KBC