bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप: 'किंगपिन' ब्रजेश ठाकुर के समस्तीपुर स्थित वृद्धाश्रम में रेड
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप: 'किंगपिन' ब्रजेश ठाकुर के समस्तीपुर स्थित वृद्धाश्रम में रेड

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप: 'किंगपिन' ब्रजेश ठाकुर के समस्तीपुर स्थित वृद्धाश्रम में रेड

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

मनोरमा लेन में ही ब्रजेश ठाकुर का वृद्ध आश्रम चलता है.

    बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में हुए रेपकांड के किंगपिन ब्रजेश ठाकुर की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं. मंगलवार को ब्रजेश ठाकुर के समस्तीपुर स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई.

    शहर के आजाद चौक के पास मामले की जांच को डीडीसी एसडीओ पहुंचे. इसके अलावा ब्रजेश ठाकुर के ठिकाने आजाद चौक के पास स्थित मनोरमा लेन में अधिकारी अभी भी जांच पड़ताल कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मनोरमा लेन में ही ब्रजेश ठाकुर का वृद्ध आश्रम चलता है. मनोरमा लेन बिल्डिंग शेल्टर होम रेप केस के किंगपिन ब्रजेश ठाकुर की मां के नाम से है.

    इस बीच खबर ये भी है कि सीबीआई की टीम मंगलवार को मधु के परिजनों से पूछताछ कर सकती है.  टीम के कुछ सदस्मय खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में कैद ब्रजेश ठाकुर से भी पूछताछ करने जा सकते हैं. बिहार सरकार ने 26 जुलाई को मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की अनुशंसा की थी. सीबीआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्रजेश के परिजनों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया है. हालांकि सभी परिजन साहू रोड वाले मकान से कहीं और चले गए हैं.

    ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस- सुशील मोदी के बाद अब नित्यानंद राय ने किया मंत्री मंजू वर्मा का बचाव

    सीबीआई की टीम केस के आईओ सहित तीनों अधिकारियों के साथ केस से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पटना हाईकोर्ट ने बलिका गृह में लड़कियों के साथ हुए रेप के मामले में सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए केस में अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है.

     

    Tags: Bihar News, Muzaffarpur Shelter Home Rape Case