jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
श्रावणी मेला ड्यूटी के लिए देवघर आए 27 पुलिस पदाधिकारी और 50 पुलिस कर्मी निलंबित
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / श्रावणी मेला ड्यूटी के लिए देवघर आए 27 पुलिस पदाधिकारी और 50 पुलिस कर्मी निलंबित

श्रावणी मेला ड्यूटी के लिए देवघर आए 27 पुलिस पदाधिकारी और 50 पुलिस कर्मी निलंबित

नरेंद्र कुमार सिंह-एसपी,देवघर
नरेंद्र कुमार सिंह-एसपी,देवघर

श्रावणी मेला के दौरान झारखंड के विभिन्न जिला से प्रतिनियुक्ति पर देवघर आए 27 पुलिस पदाधिकारी और 50 पुलिस कर्मियों को कर ...अधिक पढ़ें

    श्रावणी मेला के दौरान झारखंड के विभिन्न जिला से प्रतिनियुक्ति पर देवघर आए 27 पुलिस पदाधिकारी और 50 पुलिस कर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है.दरअसल बंगला श्रावण की पहली सोमवारी पर एसपी द्वारा मेला के लिए बनाए गए अस्थायी मेला ओपी,यातायात ओपी और रुट लाइनिंग के औचक निरीक्षण के क्रम में यह सभी अनुपस्थित पाए गए.इसे घोर लापरवाही मानते हुए देवघर एसपी द्वारा यह कड़ा कदम उठाया गया है.

    अनुपस्थित पाए गए पुलिस पदाधिकारियों में गिरिडीह,बोकारो,रांची और रामगढ़ के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं जबकि निलंबित 50 पुलिसकर्मी जमशेदपुर,सरायकेला,गिरिडीह,पाकुड़ और साहेबगंज जिला पुलिस बल के हैं. एसपी ने कहा कि श्रावणी मेला ड्यूटी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसपी के इस कड़े रुख से पुलिस कर्मियों में हड़कंप है.एसपी का मानना है कि इतनी महत्वपूर्ण और गंभीर जिम्मेदारी को निभाने के लिए पुलिस बल का चौकस और अनुशासन में रहना दोनों आवश्यक हैं.जब पहले से तमाम को इस मेले के महत्व का पता है तो फिर इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थिति को गंभीरता से ही लिया जाएगा.

    Tags: Jharkhand news