अधेड़ से 3 हजार रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / अधेड़ से 3 हजार रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस

अधेड़ से 3 हजार रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस

अधेड़ से 3 हजार रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस

अधेड़ से 3 हजार रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस

नकाबपोश 4 लुटेरों ने चाकू की नोक पर अधेड़ से 3 हजार नकद रुपए लूट लिए. साथ ही अधेड़ द्वारा विरोध करने पर लुटेरों ने उन प ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में दवाइयां खरीदकर घर लौट रहे साइकिल सवार अधेड़ से करीब 3 हजार नकद रुपए लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नकाबपोश 4 लुटेरों ने चाकू की नोक पर अधेड़ से 3 हजार नकद रुपए लूट लिए. बता दें कि इस दौरान अधेड़ द्वारा पैसे न देने पर लुटेरों ने उन पर हमला बोल दिया, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोट भी आई है. घटना जांजगीर चांपा जिले के सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम टेमर की है.

    पूरा मामला 

    मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती थाना क्षेत्र स्थित एक दवाई की दुकान से थानुराम बरेठ नामक अधेड़ दवाइयां खरीदकर घर लौट रहा था. तभी उस दौरान ग्राम टेमर के पास पहले से मौजूद 4 अज्ञात युवकों ने अधेड़ का रास्ता रोक लिया. इसके बाद चाकू की नोक पर उससे करीब 3 हजार नकद रुपए लूटकर फरार हो गए. हालांकि इस दौरान अधेड़ के विरोध करने पर लुटेरों ने चाकू से थानुराम पर हमला कर दिया और उसके पास से नकद रुपए और दवाइयों की पर्ची लूटकर नौ दो ग्यारह हो गए.

    बहरहाल, घटना के बाद पीड़ित थानुराम को राहगीरों ने इलाज के लिए किसी तरह सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां से प्राथमिक इलाज मिलने के बाद पीड़ित ने सक्ती थाने पहुंचकर लूट की शिकायत दर्ज करा दी. फिलहाल, पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है.

     

    Tags: Loot

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें