कांग्रेस भवन में आवेदन लेने के अंतिम दिन लगी दावेदारों की भीड़

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / कांग्रेस भवन में आवेदन लेने के अंतिम दिन लगी दावेदारों की भीड़

कांग्रेस भवन में आवेदन लेने के अंतिम दिन लगी दावेदारों की भीड़

फाइल फोटो

फाइल फोटो

कांग्रेस पार्टी में विधानसभा टिकट के दावेदारों के लिए आज आवेदन जमा करने का आखरी दिन है. दावेदारों को एक से सात 7 अगस्त ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ कांग्रेस भवन रायपुर में मंगलवार सुबह से आवेदन जमा करने के लिए दावेदारों की लंबी कतार लगी रही. कांग्रेस पार्टी में विधानसभा टिकट के दावेदारों के लिए आज आवेदन जमा करने का आखरी दिन है. दावेदारों को एक से सात 7 अगस्त तक आवेदन ब्लॉक अध्यक्षों के पास जमा कराने थे. इन्ही आवेदकों में से उम्मीदवार तय किए जाएंगे. इस बार भी विधानसभा के लिए कांग्रेस में पिछले कई सालों की तुलना में अधिक दावेदार सामने आ रहे हैं. बड़े और बुजुर्ग नेताओं के साथ युवा और प्रोफेशनल्स भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं.

    कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भी कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश की है वे उत्तर रायपुर से सीट की दावेदारी कर रहे हैं. वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने पश्चिम से अपनी दावेदारी पेश की है. युवा कांग्रेस के महासचिव सुबोध हरितवाल भी पश्चिम से दावेदारी कर रहे हैं. वहीं रायपुर ग्रामीण से मौजूदा विधायक सत्यनारायण शर्मा ने एक बार फिर अपनी इसी सीट से दावेदारी पेश की है. उधर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा गाजे बाजे के साथ रायपुर उत्तर से अपनी दावेदारी पेश करते हुए आवेदन भरा.

    जिले की सीटों के लिए रायपुर पश्चिम से अब तक 18 आवेदन भरे जा चुके हैं तो वहीं रायपुर दक्षिण से सबसे ज्यादा 25 आवेदन दाखिल हुए हैं. इसके साथ ही उत्तर से 11 आवेदन भरे जा चुके हैं और अब तक सबसे कम आवेदन रायपुर ग्रामीण से दाखिल हुए हैं. यहां से मौजूदा विधायक सत्यनारायण शर्मा को मिलाकर केवल तीन आवेदन शाम चार बजे तक आए थे.

    Tags: Congress, Raipur news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें