मोबाइल-टेक
  • text

PRESENTS

Post Payment Bank App लॉन्च , जानिए क्‍या है खास

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / तकनीक / Post Payment Bank App लॉन्च , जानिए क्‍या है खास

Post Payment Bank App लॉन्च , जानिए क्‍या है खास

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना पहला खाता खोलने के साथ-साथ PPB मोबाइल App भी लॉन्च कर दिया है. इसमें खाता खुलने में एक मिनट से कम का समय लगेगा. लेकिन 12 महीने के भीतर आपको पोस्ट ऑफिस या फिर चेक पोइंट में अपने डॉक्युमेंट जमा कराने होंगे.

    उन्होंने कहा कि हमारी चिट्ठिया लेनेवाला डाकिया अब चलता फिरता बैंक भी बन गया है. एक जमाना था डाकिये के संबंध मे बहुत सी बाते कहीं जाती थीं सरकारों के प्रति विस्वास डगमगाया होगा पर डाकिये के प्रति डाकिये के पास पहले एक भाला होता था जिसपे एक घूंघरू बंधा होता था जब घूंघरू की आवाज आती थी तो लोग जान जाते थे डाकिया है. चोर लूटेरे भी डाकिये को परेशान नही करते थे.

    हमारी सरकार पूरानी व्यवस्थाओ को उनके हाल पर छोडने वाली नहीं है. लोगो को लग रहा था कि डाक विभाग रहेगा या नहीं, मगर टेकनालोजी की जो चुनौती थी उसकी आगे बढ़ कर हमने यह शुरु किया है,  डाकिये के हाथ मे आज एक मोबाईल है और थैले मे एक डिवाईस है.

    प्रधानमंत्री ने कहा आज मेरे पास भी सैंकड़ों चिट्ठीयां आती है, मेरे आने से डाक विभाग का भी काम बढ़ गया है, चिट्ठीयां भी लोग उसे ही लिखते हैं जिसपर भरोसा हो और जिस टेक्नोलॉजी ने डाक विभाग को चुनौती दी हम उसे ही अवसर में बदल रहे हैं. देश की बैंकिंग व्यवस्था ही नहीँ बल्कि डिजिटल व्यवस्था में भी बदलाव होगा.

    हमारी सरकार पुरानी व्यवस्थाओं को Reform करके, उन्हें Transform करने का काम कर रही है लेटर की जगह अब भले ई-मेल ने ले ली हो, लेकिन लक्ष्य एक ही है जिस टेक्नोलॉजी ने पोस्ट ऑफिस को चुनौती दी, उसी टेक्नोलॉजी को आधार बनाकर हम इस चुनौती को अवसर में बदलने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.

    भारतीय डाक विभाग के पास डेढ़ लाख डाकघर हैं. 3 लाख से अधिक पोस्टमैन देश के जन-जन से जुड़े हैं इतने व्यापक नेटवर्क को टेक्नॉलॉजी से जोड़कर 21वीं सदी में सेवा का सबसे शक्तिशाली सिस्टम बनाने का बीड़ा हमने उठाया है अब डाकिए के हाथ में स्मार्टफोन है और बैग में एक डिजिटल डिवाइस.