खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 3 बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 3 बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 3 बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 19 सितंबर को शाम के 5 बजे से खेला जाएगा.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    एशिया कप में टीम इंडिया की शुरुआत उसकी उम्मीदों के उलट हुई है. खिलाड़ियों को शायद ही इस बात का एहसास था कि हॉन्ग कॉन्ग जैसी छोटी टीम उन्हें नाकों चने चबवा देगी. टीम इंडिया के लिए यह किसी झटके से कम नहीं था, ऐसे में वह बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले ही सतर्क हो गई है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अपने दोयम दर्जे के प्रदर्शन को सुधारने के लिहाज से टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फीके नजर आए थे. इसलिए उन्हें इस मैच में बाहर बिठाया जा सकता है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह का शामिल होना लगभग तय है.

    वहीं, अगला बदलाव टॉप ऑर्डर में होगा और दिनेश कार्तिक की जगह केएल राहुल को टीम में जगह दी जा सकती है. साथ ही तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.

    भारत संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, केएल राहुल/दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या/खलील अहमद.

    पाकिस्तानी टीम की बात करें तो मोहम्मद आमिर ने साल 2018 में आठ वनडे मैचों में सिर्फ 3 विकेट झटके हैं. लेकिन इसके बावजूद सरफराज अहमद ने अपने प्रीमियम तेज गेंदबाज का बचाव किया है और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के मोहम्मद शमी का उदाहरण तक दे डाला. उन्होंने कहा कि भले ही मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा विकेट न लिए हों लेकिन उनकी गेंदबाजी शानदार रही थी. ऐसे में मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी पर सवाल उठाना सही नहीं है.

    माना जा रहा है कि पाकिस्तान मोहम्मद आमिर को इस मैच में आराम भी दे सकती है. उसके दो कारण हैं. पहला ये कि उनके पास उनकी तरह की काबिलियत वाले कई तेज गेंदबाज हैं जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. वहीं दूसरी बात ये कि वे पहले से ही सुपर-4 में जगह बना चुके हैं.

    पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, असिफ अली, शदाब खान, फहीम अशरफ, उस्मान खान, मोहम्मद अमीर/जुनैद खान, हसन अली.

    ये भी पढ़ें: एशिया कप: भारत को संघर्ष के बाद मिली हॉन्ग कॉन्ग पर जीत, 26 रनों से हराया

    Tags: Asia cup