राजस्थान
  • text

PRESENTS

छात्रसंघ चुनाव: आरयू में एनएसयूआई के बागियों ने दिखाए तेवर, देर रात किया हंगामा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / छात्रसंघ चुनाव: आरयू में एनएसयूआई के बागियों ने दिखाए तेवर, देर रात किया हंगामा

छात्रसंघ चुनाव: आरयू में एनएसयूआई के बागियों ने दिखाए तेवर, देर रात किया हंगामा

आरयू के गेट पर हंगामा करते छात्र। फोटो: न्यूज18 राजस्थान
आरयू के गेट पर हंगामा करते छात्र। फोटो: न्यूज18 राजस्थान

एनएसयूआई की ओर से छात्रसंघ चुनाव 2018 के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय के पैनल की घोषणा करने के बाद संगठन के छात्र नेताओं ...अधिक पढ़ें

    छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होते ही बागी भी मैदान में आ गए हैं. शुक्रवार को एनएसयूआई की ओर से छात्रसंघ चुनाव 2018 के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय के पैनल की घोषणा करने के बाद संगठन के छात्र नेताओं ने अपने बगावती तेवर दिखा दिए. प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज छात्र नेता विनोद जाखड़ और उत्तम चौधरी के समर्थक बड़ी संख्या में देर आरयू के गेट पर एकत्रित हो गए. आक्रोशित समर्थकों ने पुलिस पर पत्थबाजी की और जमकर हंगामा किया.

    पत्थबाजी से कोई हताहत नहीं हुआ. हंगामा अधिक होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समर्थकों को वहां से खदेड़ दिया. पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में छात्र नेता विनोद जाखड, उत्तम चौधरी और महेश सामोता को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. विनोद जाखड़ और उत्तम चौधरी ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पर रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.

    रणवीर सिंघानिया को बनाया गया है अध्यक्ष प्रत्याशी
    उल्लेखनीय है कि कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाले छात्र संगठन एनसयूआई ने आरयू छात्रसंघ चुनाव के लिए अपने पैनल की घोषणा करने के बाद यह बवाल हुआ. संगठन ने अध्यक्ष पद के लिए रणवीर सिंघानिया को, उपाध्यक्ष पद के लिए सोनम गुर्जर को, महासचिव के लिए चेतन यादव और संयुक्त सचिव पद के लिए मोहम्मद रोमान खान को अपना प्रत्याशी बनाया है.

    Tags: Jaipur news, Rajasthan news