राजस्थान
  • text

PRESENTS

केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी जयपुर में पीएम मोदी से होंगे रू-ब-रू

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी जयपुर में पीएम मोदी से होंगे रू-ब-रू

केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी जयपुर में पीएम मोदी से होंगे रू-ब-रू

पीएम नरेन्द्र मोदी। फोटो:
पीएम नरेन्द्र मोदी। फोटो:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई को प्रस्तावित जयपुर दौरे के दौरान अमरूदों के बाग में विशाल जनसभा होगी. जयपुर दौरे ...अधिक पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई को प्रस्तावित जयपुर दौरे के दौरान अमरूदों के बाग में विशाल जनसभा होगी. जयपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम दो चरणों में होंगे. इनमें जेईसीसी में शहरी विकास को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशाला होगी. इसमें प्रधानमंत्री भाग लेंगे. इसी दिन अमरूदों के बाग में जनसभा होगी.

    प्रधानमंत्री के जयपुर दौरे के दौरान होने वाली जनसभा भाजपा संगठन के स्तर पर नहीं होगी. यह राज्य सरकार के स्तर पर होगी. इसमें सभी जिलों से लाभार्थियों को लाने की जिम्मेदारी संबंधित जिला कलेक्टरों को दी गई है. पीएम के दौरे को देखते हुए मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने शनिवार को सचिवालय में जिला कलेक्टरों के साथ अहम बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों को पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में प्रत्येक जिले से कम से कम 1500 से लेकर 2 हजार लाभार्थियों को जयपुर लाने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों को दी गई है. कार्यक्रम जयपुर में होने की वजह से जयपुर जिले से करीब 20 हजार लाभार्थियों को पीएम की जनसभा में लाने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर को दी गई है.

    जिला कलक्टरों को सौंपा जिम्मा
    मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभांवितों के चयन के लिए अधिकृत किया है. चयन में सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि लाभांवित सभी आयु और वर्ग के होंगे. इनमें से कुछ लाभांवितों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू कराया जाएगा. लाभार्थी प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करेंगे.

    सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के संवाद से जुड़े इस कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत प्रदेश के सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहरी विकास मंत्रालय की ओर से होने वाली नेशनल कांफ्रेंस में शामिल होने जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी सभागार जाएंगे.

    Tags: Jaipur news, Narendra modi, Rajasthan news