himachal-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
हिमाचल : सात महीने में 64 हत्याएं, 196 रेप और 283 अपहरण
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / हिमाचल : सात महीने में 64 हत्याएं, 196 रेप और 283 अपहरण

हिमाचल : सात महीने में 64 हत्याएं, 196 रेप और 283 अपहरण

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कांगड़ा जिले में सबसे अधिक हत्याएं और रेप के मामले सामने आए हैं.

    हिमाचल प्रदेश में दिन-ब-दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश अपराध का अड्डा बनता जा रहा है. आलम यह है कि आए दिन अपहरण, मर्डर और रेप के मामले सामने आ रहे हैं.

    विधासभा में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बीते सात में हुई आपराधिक घटनाओं का लेखा-जोखा पेश किया. उन्होंने बताया कि बीते सात महीने में सूबे में 64 हत्याएं, 196 रेप, 283 अपहरण, 333 छेड़खानी, महिला उत्पीड़न के 98 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, प्रदेश में नशा भी अपनी जड़े फैला रहा है. सात महीने में 800 मामले नशे से जुड़े पकड़े गए हैं.

    मुकेश ने बताया कि कांगड़ा में सबसे अधिक 17 हत्याएं, शिमला में 12, ऊना में 10 लोगों की हत्या कर दी गई है. वहीं, रेप के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं.

    कांगड़ा में रेप के 30, कुल्लू में 18, मंडी में 32, शिमला में 21, सोलन में 13, सिरमौर में 24, जबकि ऊना में 15 रेप की घटनाएं सामने आई हैं.
    नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सूबे में कानून व्यवस्था हाशिये पर है. उन्होंने पराध पर पेश सरकारी रिपोर्ट के जरिये सरकार को घेरने की कोशिश की.

    ये बड़े मामले हुए
    हिमाचल में बीते सात महीने में रेप और मर्डर को लेकर कई बड़े मामले सामने आए हैं. सोलन के कसौली में महिला अधिकारी की हत्या की गई है. बद्दी में प्रिंसिपल हत्याकांड, पालमपुर में युवती से गैंगरेप जैसी बड़ी घटनाएं हुई हैं.

    Tags: Crime report, Himachal pradesh, Shimla, क्राइम