बिहार
  • text

PRESENTS

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर महिला रसोइयों ने आवाज की बुलंद

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / बिहार / वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर महिला रसोइयों ने आवाज की बुलंद

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर महिला रसोइयों ने आवाज की बुलंद

महिला रसोईयों ने किया विरोध प्रदर्शन
महिला रसोईयों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि एक तरफ सरकार महिला सशक्‍तीकरण की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं को सम्‍मानजनक ...अधिक पढ़ें

    बेगूसराय में वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर महिला रसोइयों ने अपनी आवाज बुलंद की. शुक्रवार को सड़कों पर उतरीं प्रदर्शनकारी महिलाओं ने झाड़ू और लाठी-डंडे के साथ सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं ने कहा कि सरकार लगातार उनके मुद्दे पर लापरवाही बरत रही है, जिसकी वजह से उन्‍हें मुश्‍किलों का सामना करना पड़ रहा है.

    प्रदर्शनकारी महिलाओंं का कहना है कि सरकार एक तरफ महिला सशक्‍तीकरण की बात करती है वहीं दूसरी तरफ महिलाओं को वेतन के तौर पर मात्र एक इकत्तीस रुपया रोज की दर से दिया जाता है. देखा जाए तो इस धनराशि में एक परिवार का चाय पीना भी संभव नहीं हो सकता. महिलाओं ने कहा कि हम लोग पूरे दिन घर का काम छोड़कर स्कूल में रहकर खाना बनाते हैं. बच्चों को खिलाने-पिलाने के साथ-साथ अन्य तरह से भी उनकी देखरेख करते हैं लेकिन सरकार के द्वारा  उचित मेहनताना भी नहीं दिया जाता. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा की सरकार को हम लोगों के लिए न्यूनतम मजदूरी सहित हमारी अन्य सुविधाओं की मांग पर विचार करना होगा. अगर जल्‍द ही सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज होगा.

    यह भी पढ़ें: पेशी के वक्त हंसते दिख रहे ब्रजेश ठाकुर की बीमारियों पर सीबीआई को शक 

    Tags: Bihar News