छत्तीसगढ़
  • text

PRESENTS

sponser-logo

पद्मभूषण तीजनबाई के स्वास्थ्य में सुधार, बीएसपी सीईओ ने की मुलाकात

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / पद्मभूषण तीजनबाई के स्वास्थ्य में सुधार, बीएसपी सीईओ ने की मुलाकात

पद्मभूषण तीजनबाई के स्वास्थ्य में सुधार, बीएसपी सीईओ ने की मुलाकात

तीजन बाई.
तीजन बाई.

रविवार दोपहर को सोशल मीडिया पर तीजनबाई की सेहत को लेकर नकारात्मक खबर वायरल की गई. इसको लेकर तीजनबाई के चाहने वालों में ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में पंडवानी की पुरोधा पद्मभूषण तीजनबाई की सेहत अब ठीक है. सोमवार की दोपहर तक उन्हें आईसीयू से बाहर लाया जा सकता है. सीने में दर्द की शिकायत पर बीते शनिवार को उन्हें भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था

    तीजनबाई से आज सुबह को मिलने बीएसपी के सीईओ एम रवि व भिलाई एंथम टीम के सदस्य मिलने पहुंचे. बता दें कि बीते शनिवार को भिलाई एंथम की लॉंचिंग की गई. इस कार्यक्रम में तीजनबाई को बतौर अति​थि पहुंचना था, लेकिन इससे पहले ही वे अस्पताल में भर्ती हो गईं थीं.

    इससे पहले, बीते रविवार को सीईओ एम रवि व मेडिकल डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. केएल ठाकुर आईसीयू पहुंचे थे. डा. केएल ठाकुर ने बताया कि तीजनबाई की सेहत में सुधार है. आगे कोई दिक्कत न हो, इसलिए आईसीयू में ही रखा गया है. आज आईसीयू से बाहर निकाला जाएगा.

    सोशल मीडिया पर उड़ी थी मौत की अफवाह
    बता दें कि बीते रविवार की दोपहर को सोशल मीडिया पर तीजनबाई की सेहत को लेकर नकारात्मक खबर वायरल की गई. इसको लेकर तीजनबाई के चाहने वालों में मायूसी छाई. चंद मिनटों में ही तीजनबाई की सेहत को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने खबर को बेबुनियाद बताते हुए सेहत की सही स्थिति बताई.

    Tags: Chhattisgarh news