rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
जेईई मेन-2024 में पीसीपी, प्रिंस सीकर के 53 विद्यार्थी 99 परसेंटाइल से ऊपर व 342 विद्यार्थी 97.00 परसेंटाइल से ऊपर
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राजस्थान / जेईई मेन-2024 में पीसीपी, प्रिंस सीकर के 53 विद्यार्थी 99 परसेंटाइल से ऊपर व 342 विद्यार्थी 97.00 परसेंटाइल से ऊपर

जेईई मेन-2024 में पीसीपी, प्रिंस सीकर के 53 विद्यार्थी 99 परसेंटाइल से ऊपर व 342 विद्यार्थी 97.00 परसेंटाइल से ऊपर

X
अधिकांश

अधिकांश विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के साथ ही यह सफलता हासिल की है.

ऋषभ पारीक, पर्व कंबोज एवं रोहन ने फिजिक्स विषय में 100 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं. अधिकांश विद्यार्थियों ने कक्षा 12वी ...अधिक पढ़ें

राहुल मनोहर/सीकर:- नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा घोषित जेईई-मेन 2024 रिजल्ट में सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस ने शानदार प्रदर्शन किया है. पीसीपी, प्रिंस के 53 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक, 127 विद्यार्थियों ने 98.00 परसेंटाइल से अधिक अंक और 342 विद्यार्थियों ने 97.00 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए हैं.

3 विद्यार्थियों ने फिजिक्स में प्राप्त किए 100 परसेंटाइल
ऋषभ पारीक, पर्व कंबोज और रोहन ने फिजिक्स विषय में 100 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं. अधिकांश विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के साथ ही यह सफलता हासिल की है. प्रविष्ट विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर पीसीपी, प्रिंस का यह रिजल्ट देश के सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट्स में से एक है.

ये भी पढ़ें:- पढ़ाई छोड़ वापस लौट रहे थे घर, फैकल्टीज ने किया मोटिवेट, फिर कोटा के राहुल ने जेईई-मेन में बिखेरा जलवा

पीसीपी के इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
पीसीपी के ऋषभ पारीक व ध्रुव श्रीवास्तव ने 12वीं के साथ 99.88, अनिरुद्ध कविया ने 99.85, टीनू कुमारी ने 99.82, दीपक सारण ने 12वीं के साथ 99.77, जय रांकावत ने 12वीं के साथ 99.76, सचिन बुडानिया ने 12वीं के साथ 99.75, पर्व कंबोज ने 12वीं के साथ 99.74, अंकित सैनी ने 12वीं के साथ 99.71, महेंद्र काला व त्रिवेंद्रम सिंह ने 12वीं के साथ 99.70, गजेश ने 99.70, दिव्येश रानीवाल ने 12वीं के साथ 99.65, मोहित यादव ने 99.61, नाइस ढिल्लन ने 12वीं के साथ 99.56, रौनक चौधरी ने 12वीं के साथ 99.55, प्रियांशु रोलानिया ने 12वीं के साथ 99.51 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं.

Tags: Jee main, Jee main result, Local18, Rajasthan news, Sikar news