ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसा: अधिकारियों पर गिरी गाज, CM ने किया दो लाख के मुआवजे का ऐलान

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसा: अधिकारियों पर गिरी गाज, CM ने किया दो लाख के मुआवजे का ऐलान

ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसा: अधिकारियों पर गिरी गाज, CM ने किया दो लाख के मुआवजे का ऐलान

(फाइल फोटो- योगी आदित्यनाथ)

(फाइल फोटो- योगी आदित्यनाथ)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस घटना के बाद परिजनों की सहायता के लिए दो लाख रुपए उपलब्ध कराने के निर्देश दि ...अधिक पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित शाहबेरी गांव में 6 और 7 मंजिल की दो बिल्डिंग गिरने के मामले में संबंधित अधिकारियों पर गाज गिरी है. इस संबंध में योगी सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए विशेष कार्याधिकारी डॉ विभा चहल को हटा दिया है. उन्हें प्रशासन ने कृषि उत्पादन शाखा का विशेष सचिव नियुक्त किया है.

    प्रशासन ने सहायक परियोजना अख्तर अब्बास जैदी और प्रबंधन परियोजना वीपी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस हादसे के जांच की जिम्मेदारी मेरठ के कमिश्नर को सौंपी गई है. वह सरकार को इस मामले से संबंधित जानकारियां सौंपेंगे.

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों की सहायता के लिए दो लाख रुपए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि अवैध निर्माण कराने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जाए.  इस घटना में अब तक 6 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.

    इसे भी पढ़ें-
    जिस घर के लिए झोंक दी जिंदगीभर की कमाई, उसी के मलबे में दबा है पूरा परिवार
    ‘बिल्डर को कानून माफ कर सकता है भगवान नहीं’

    Tags: Greater noida news, Uttar pradesh news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें