झारखंड
  • text

PRESENTS

बच्चों की मौत पर सीएम गंभीर, आईएएस अधिकारी के हवाले होगा रिम्स

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / बच्चों की मौत पर सीएम गंभीर, आईएएस अधिकारी के हवाले होगा रिम्स

बच्चों की मौत पर सीएम गंभीर, आईएएस अधिकारी के हवाले होगा रिम्स

मुख्यमंत्री की बैठक
मुख्यमंत्री की बैठक

सीएम ने हड़ताल करने वाले डॉक्टरों-नर्सो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया

    मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिम्स एवं स्वास्थ्य विभाग की विशेष समीक्षा की. सीएम कार्यालय में करीब ढाई
    घंटे तक चली समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, रिम्स निदेशक और स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख शामिल रहे. इस दौरान राज्यभर में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए सीएम ने कई निर्देश दिए, वहीं डॉक्टरों-नर्सों की आए दिन होने वाली हड़ताल पर सख्त रुख अपनाने का भी आदेश दिया.

    सीएम ने हड़ताल करने वाले डॉक्टरों-नर्सो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. साथ ही रिम्स की व्यवस्था सुधारने के लिए आईएएस अधिकारी को प्रशासक नियुक्त करने का फैसला लिया. दरअसल रिम्स में बड़ी संख्या में हो रही बच्चों की मौत से सरकार चिंतित है. लिहाजा सरकार ने शिशु रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति करने का भी फैसला लिया है. रिम्स में 100 ट्रेनी नर्सो की भी बहाली होगी. वर्तमान सुरक्षा एजेंसी को भी बदला जाएगा. साथ ही राज्य में चिकित्सकों -नर्सो के खाली पड़े पदों को भी भरने का फैसला लिया गया.

    मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं की बदतर स्थिति को लेकर गंभीर दिखे. उन्होंने साफ-साफ लहजे में अधिकारियों को संदेश दिया कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की बदतर हालत के चलते और बदनामी नहीं सहेगी.

    (उपेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)