nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo
VHP के खिलाफ प्रवीण तोगड़िया ने बनाया नया संगठन, कहा- टीम बदली है तेवर नहीं
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / VHP के खिलाफ प्रवीण तोगड़िया ने बनाया नया संगठन, कहा- टीम बदली है तेवर नहीं

VHP के खिलाफ प्रवीण तोगड़िया ने बनाया नया संगठन, कहा- टीम बदली है तेवर नहीं

(फाइल फोटो- प्रवीण तोगड़िया)
(फाइल फोटो- प्रवीण तोगड़िया)

विश्‍व हिंदू परिषद से बाहर होने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने वीएचपी छोड़कर नया संगठन बनाने की बात कही थी.

    विश्‍व हिंदू परिषद (VHP) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अपने नए संगठन के नाम का ऐलान किया है. तोगड़िया ने अपने नए संगठन का नाम अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू परिषद रखा है. नाम का ऐलान करते हुए उन्‍होंने कहा कि नई टीम बनी है, वह अपना काम करेगी. टीम बदली है, लेकिन तेवर नहीं बदले हैं. नए संगठन के गठन के बाद तोगड़िया 26 जून को अयोध्‍या भी जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे.

    अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू परिषद के ऐलान के बाद प्रवीण तोगड़िया ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन देश-विदेश की सभी जाति, व्यवसाय, भाषा, राज्य, पंथ, लिंग के हिंदुओं के सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक अधिकारों के लिए काम करेगा."

    तोगड़िया ने बताया कि पहले से चल रहे हिंदू हेल्पलाइन, इंडिया हेल्थलाइन, एक मुट्ठी अनाज, हिंदू एडवोकेट्स फोरम और यूथ सोशिओ-इकनॉमिक डेवलपमेंट फोरम भी अब और तेजी से काम करेंगे." बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद देशभर में 500 से ज्यादा जिलों में काम करेगा.


    बता दें कि विश्‍व हिंदू परिषद से बाहर होने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने वीएचपी छोड़कर नया संगठन बनाने की बात कही थी. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) में अपने खासमखास राघव रेड्डी के हारने के बाद गुस्साए प्रवीण तोगड़िया मंगलवार 17 अप्रैल से अहमदाबाद में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे थे.

    कश्मीर के बाद BJP अब बिहार में भी छोड़ सकती है नीतीश कुमार का साथ- शक्ति सिंह गोहिल

    इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला था. तोगड़िया ने मोदी सरकार के प्रदर्शन को माइनस 25 प्रतिशत की रेटिंग देते हुए कहा था कि पीएम की विदेश नीति बेहद दयनीय है. उन्होंने कहा था, 'तोगड़िया ने कहा था कि बड़े सपने बेचना ही काफी नहीं है. राष्ट्र निर्माण काम की सत्यता पर आधारित था, जो अभी वास्तव में दिखाई देना बाकी है.'


    गौरतलब है कि प्रवीण तोगड़िया ने 14 अप्रैल को तब वीएचपी का साथ छोड़ दिया था, जब संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए गुड़गांव में हुए चुनाव में चुनाव हुए. इसमें तोगड़िया के समर्थित उम्मीदवार राघव रेड्डी को हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे ने हरा दिया था.

    Tags: Pravin Togadia