भारी बारिश के कारण चतरा-हजारीबाग मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन बंद

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / भारी बारिश के कारण चतरा-हजारीबाग मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन बंद

भारी बारिश के कारण चतरा-हजारीबाग मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन बंद

चतरा - भारी बारिश के कारण पत्थलगडा व गिद्धौर से होकर गुजरने वाली बकुलिया व बड़की नदी समेत अन्य छोटी-बड़ी नदियां उफान पर

चतरा - भारी बारिश के कारण पत्थलगडा व गिद्धौर से होकर गुजरने वाली बकुलिया व बड़की नदी समेत अन्य छोटी-बड़ी नदियां उफान पर

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों के उफान पर रहने के कारण गिद्धौर व पत्थलगडा के करीब दो दर्जन गांव टापू में तब्दील ...अधिक पढ़ें

    चतरा जिले में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है. बारिश के कारण चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ पर स्थित बहेरवा नाला पर लाखों रुपए की लागत से बनाए जा रहे पुल का डायवर्सन टूट गया है. मूसलाधार बारिश के कारण पत्थलगडा व गिद्धौर से होकर गुजरने वाली बकुलिया व बड़की नदी समेत अन्य छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं.

    चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ पर स्थित बलबल नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. निर्माणाधीन बहेरवा नाला डायवर्सन के बह जाने और बलबल नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने के कारण चतरा का हजारीबाग से संपर्क पूरी तरह टूट गया है. इस कारण वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. ऐसे में यात्री वाहनों को इटखोरी या सिमरिया रास्ते होकर आवागमन करना पड़ रहा है.

    लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों के उफान पर रहने के कारण गिद्धौर व पत्थलगडा के करीब दो दर्जन गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. नदी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. दर्जनों गरीबों के कच्चे मकान भी ध्वस्त हो गए हैं.

    लगातार हो रही बारिश को देखते हुए उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचल अधिकारियों समेत जिला मुख्यालय के पदाधिकारियों को मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट जारी करते हुए बारिश पर पैनी नजर रखने की बात कही है.

    जिले के हंटरगंज व सिमरिया समेत अन्य प्रखंडों से होकर गुजरने वाली लीलाजन, अमझर व सफी नदी के अलावा अन्य सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

    Tags: Jharkhand news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें