madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

न नौकरी न व्यापार, फिर भी टैक्स भरती हैं 99 साल की कमलाबाई भराणी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / न नौकरी न व्यापार, फिर भी टैक्स भरती हैं 99 साल की कमलाबाई भराणी

न नौकरी न व्यापार, फिर भी टैक्स भरती हैं 99 साल की कमलाबाई भराणी

99 साल की करदाता कमलाबाई भराणी का सम्मान करते आयकर विभाग के अधिकारी
99 साल की करदाता कमलाबाई भराणी का सम्मान करते आयकर विभाग के अधिकारी

आयकर विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि कमलाबाई जैसी महिलाएं करदाताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं.

    इंदौर के सीए भवन में आयकर विभाग ने 90 साल से अधिक उम्र वाले करदाताओं मंगलवार को सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में 99 साल की कमलाबाई भराणी भी शामिल थीं. वह व्हीलचेयर पर बैठकर कार्यक्रम में पहुंची.

    साल 1919 में जन्मी कमलाबाई भराणी आज भी इनकम टैक्स रिटर्न भर रही हैं, जबकि वो ना तो नौकरी करती हैं और ना ही कोई व्यापार करती हैं. लेकिन उनके पास जमा पूंजी पर ब्याज आता है और इसी कमाई पर वे टैक्स देती हैं.

    आयकर विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि कमलाबाई जैसी महिलाएं करदाताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं.


    98 साल की उम्र पार कर चुकीं भराणी का कहना है कि इसी टैक्स से देश बनता है और यह हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए सभी को कर चुकाना चाहिए. कमलाबाई युवाओं के लिए आदर्श स्थापित कर रही हैं. कमलाबाई भराणी एमवायएच में मेडिसिन विभाग प्रमुख रहे डॉक्टर अनिल भराणी का मां हैं.

    अनिल भराणी हाल ही में एमवाय अस्पताल से रिटायर हुए हैं. उनका कहना कि उनके पिताजी जो पैसा मां के पास छोड़कर गए थे, उन पैसों के ब्याज पर मां इनकम टैक्स भरती हैं. यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो टैक्स जरूर चुकाए और देश-प्रदेश के विकास में सहयोग करें.

    Tags: Indore news