• text

PRESENTS

Amazon-Flipkart से भेज रहे हैं सरप्राइज गिफ्ट तो नहीं पहुंचेगा समय पर, ये है वजह

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / Amazon-Flipkart से भेज रहे हैं सरप्राइज गिफ्ट तो नहीं पहुंचेगा समय पर, ये है वजह

Amazon-Flipkart से भेज रहे हैं सरप्राइज गिफ्ट तो नहीं पहुंचेगा समय पर, ये है वजह

दूसरा यह कि यूजर्स किसी भी प्रॉडक्ट के Easy Payment Option पर क्लिक करके देख सकते हैं. अगर यूजर इसके लिए योग्य होगा तो ग्राहक को EPO में Debit Card EMI का ऑप्शन दिखेगा.
दूसरा यह कि यूजर्स किसी भी प्रॉडक्ट के Easy Payment Option पर क्लिक करके देख सकते हैं. अगर यूजर इसके लिए योग्य होगा तो ग्राहक को EPO में Debit Card EMI का ऑप्शन दिखेगा.

अगर आप अपने पति या फिर पत्नी को बर्थडे पर ई-कॉमर्स कंपनी से सामान खरीदकर सरप्राइज गिफ्ट देना चाहते है तो आप शायद ऐसा नह ...अधिक पढ़ें

    अगर आप अपने पति या फिर पत्नी को बर्थडे पर ई-कॉमर्स कंपनी से सामान खरीदकर सरप्राइज गिफ्ट देना चाहते है तो आप शायद ऐसा नहीं कर पाएंगे. दरअसल ट्रकों की हड़ताल से अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की डिलिवरी अटकने लगी हैं. बता दें कि भारत में ट्रकों की देश व्‍यापी हड़ताल 20 जुलाई से शुरू हुई है.

    ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) द्वारा केंद्र और राज्‍य सरकार द्वारा डीजल पर लगने वाले टैक्‍स को हटाने की मांग को लेकर यह हड़ताल बुलाई गई है. वहीं हड़ताल शुरू होने से ठीक पहले ही फ्लिपकार्ट और अमेजन की वार्षिक सेल भी खत्‍म हुई हैं. इन सेल में भारी मात्रा में मिले ऑर्डर की डिलिवरी अब अटक गई है. (ये भी पढ़ें-अवैध हो सकती है ई-कॉमर्स कंपनियों की कैश-ऑन-डिलिवरी डील)

    समय पर नहीं हो रही है डिलिवरी- समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर के मुताबिक अमेजन के प्रवक्‍ता ने कहा है कि हड़ताल की वजह से कुछ शहरों में डिलिवरी की व्‍यवस्‍था प्रभावित हुई है. उन्‍होंने कहा कि हम इस पर गहराई से नज़र रखे हुए हैं और ग्राहकों को जल्‍द से जल्‍द डिलिवरी का प्रयास कर रहे हैं. वहीं स्‍नैपडील के मुताबिक इस हड़ताल से उसके उत्‍तरी एवं पश्चिमी भारत की डिलिवरी प्रभावित हुई है. (ये भी पढ़ें-सिर्फ 299 में खरीदें साड़ी, यहां हो रही है 60% डिस्काउंट पर सेल)

    हो सकते हैं ऑर्डर कैंसल-हड़ताल की वजह से विभिन्‍न आवश्‍यक वस्‍तुओं के अलावा उद्योगों को भी कच्‍चे माल की कमी का सामना करना पड़ रहा है. कॉटन एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अतुल गणात्रा ने रॉयटर्स को बताया कि कच्‍चे माल की कमी के कारण कॉटन जिनिंग इकाइयों ठप पड़ रही है.

    कच्‍चे माल की सप्‍लाई ठप है. यदि समय पर माल न मिला तो समय पर सप्‍लाई न कर पाने के कारण विदेशों से प्राप्‍त ऑर्डर के कैंसल होने का खतरा भी पैदा हो गया है. इसके अलावा दिल्‍ली और मुंबई सहित अन्‍य शहरों में सब्जियों और किराने की सप्‍लाई में भी बाधा पहुंच रही है.

    Tags: Amazon, Amazon Great Indian Sale, Amazon.com Inc, Flipkart, Flipkart deal, Walmart Flipkart Deal