देश
  • text

PRESENTS

आरुषि मर्डर केस: बढ़ सकती हैं तलवार दंपति की मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की CBI की याचिका

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / आरुषि मर्डर केस: बढ़ सकती हैं तलवार दंपति की मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की CBI की याचिका

आरुषि मर्डर केस: बढ़ सकती हैं तलवार दंपति की मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की CBI की याचिका

आरुषि के पिता राजेश तलवार और मां नूपुर तलवार (फाइल फोटो-PTI)
आरुषि के पिता राजेश तलवार और मां नूपुर तलवार (फाइल फोटो-PTI)

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में राजेश और नुपुर तलवार को अपनी बेटी आरुषि तलवार की हत्या के मामले में बरी कर द ...अधिक पढ़ें

    आरुषि तलवार हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तलवार दंपति के खिलाफ सीबीआई की अपील को मंजूर कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राजेश तलवार और नूपुर तलवार के खिलाफ नोटिस जारी किया है. हालांकि में इस मामले की सुनवाई अगले दो साल तक नहीं होगी.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तलवार दंपति के यहां काम कर रहे हेमराज की पत्नी की अपील के साथ ही सीबीआई की अपील सुनी जाएगी. बता दें कि मई 2008 में नोएडा के एक अपार्टमेंट में आरुषि के साथ हेमराज की भी हत्या कर दी गई थी.

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में राजेश और नुपुर तलवार को अपनी बेटी आरुषि तलवार की हत्या के मामले में बरी कर दिया था.

    क्या कहा था हाईकोर्ट ने? 
    अक्टूबर 2017 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस केस में नपुर और राजेश तलवार को बड़ी राहत दी थी. सीबीआई कोर्ट द्वारा दी गई उम्रकैद की सजा के खिलाफ दायर पिटीशन पर फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया था. कोर्ट से उन्हें संदेह का फायदा (Benefit of Doubt) मिला था. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने 273 पेज के फैसले में कहा था कि गलत विश्लेषण के जरिए निचली अदालत पहले से ही मान बैठा था कि नपुर और राजेश तलवार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि तलवार दंपति पर लगाए गए आरोपों के बदले सीबीआई कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाई.

    सीबीआई कोर्ट ने 2013 में सुनाई थी उम्रकैद की सजा
    गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने इस मर्डर मिस्ट्री में 26 नवंबर 2013 को आरुषि के माता-पिता को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इस फैसले को तलवार दंपति ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. चार साल सजा काटने के बाद दोनों बरी हो गए.

    यह भी पढ़ें-
    LIVE: राफेल डील पर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा 2.30 बजे तक स्थगित
    नया कानून बनने के बाद तीन तलाक दिया तो क्या होगा!

    Tags: Aarushi Talwar Murder Case